
'कोई मिल गया' एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी का हुआ निधन, लखनऊ में ली अंतिम सांस
Thursday, 4 August 2022
Comment
फिल्म जगत से एक बुरी खबर आ रही है। हिंदी सिनेमा जगत के एक मशहूर एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन हो गया है। एक्टर ने 3 अगस्त की शाम लखनऊ में आखिरी सांस ली। अभिनेता दिल की बीमारी से जूझ रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ समय पहले मिथिलेष को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उनका लखनऊ में इलाज करवाया जा रहा था। उनका होमटाउन लखनऊ में ही था, जिसकी वजह से उनका इलाज वहीं से चल रहा था।
मिथिलेश के निधन की खबर आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। एक्टर ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। इनमें फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा', मनोज बाजपेयी की 'सत्या', शाहरुख खान की 'अशोका' समेत 'ताल', 'बंटी और बबली', 'कृष' और 'रेडी' जैसी फिल्में शामिल हैं। फिल्म 'कोई... मिल गया' में उनके काम को सबसे ज्यादा पहचान मिली। इस फिल्म में उन्होंने ऋतिक रोशन के कंप्यूटर टीचर का किरदार निभाया था। बॉलीवुड की फिल्मों के साथ-साथ मिथिलेश ने थिएटर में भी काम किया था।

एक्टर के साथ काम कर चुके डायरेक्टर जयदीप सेन ने एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान बताया कि 'मिथिलेश चतुर्वेदी को कुछ दिन पहले हार्ट अटैक आया था। इसलिए रिकवर होने के लिए वह होमटाउन लखनऊ गए थे। वहीं 3 अगस्त की रात उनका स्वर्गवास हो गया।'
उन्होंने आगे बताया कि ' 'मिथिलेश जी के साथ मेरा बहुत ही करीबी रिश्ता था। 'कोई मिल गया' और 'क्रेजी 4' में मुझे उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिला था। 'क्रेजी 4' बतौर निर्देशक मेरी पहली फिल्म थी। बहुत दुख होता है जब आप किसी को इतने करीब से जानते हो। उनके साथ काम किया है। उनके हुनर और उनकी प्रतिभा को करीब से इस्तेमाल किया है। ऐसे अच्छे इंसान जब दुनिया से चले जाते हैं तो बहुत दुख होता है।'
0 Response to "'कोई मिल गया' एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी का हुआ निधन, लखनऊ में ली अंतिम सांस"
Post a Comment