शायद लोगो को इस बात का बिलकुल भी अंदाज़ा नही है की आजकल train की Ticket बुक करना बहुत ही आसान हो गया है इसलिए लोग आज भी एजेंट के पास जाते है और train की एक ticket बुक करवाने के लिए एक्स्ट्रा पैसे देते है  या फिर टिकेट बुक करने  के लिए स्पेशल रेलवे स्टेशन जाते है और लाइन में लग कर फॉर्म भरते है. और इसके अलावा कौन सी train में सीट है, कितने बजे की ट्रेन है, या फिर ट्रेन से जुडी कई सारी जानकारी पाना मुश्किल हो जाता है,

जानकारी या तरीके के आभाव में  आप में से कई लोग यह नही जानते की ये काम हमारा फ़ोन सिर्फ 10 मिनट में कर सकता है वो भी बिना कोई एक्स्ट्रा पैसे दिए. तो आज हम आपको बताते है कैसे ;-
 
HOW TO BOOK RAILWAY TICKET ONLINE IN HINDI – रेल की टिकट कैसे बुक करे
 
अपने स्मार्ट फ़ोन में IRCTC की एप्प डाउनलोड करे और “train ticket” पर क्लिक करे. अब यहाँ पर लॉग इन करे. अगर IRCTC की वेबसाइट पर आपका अकाउंट नही है तो register पर क्लिक कर के अपना account बना ले.

 

 
फिर अपनी लॉग इन आई डी और पासवर्ड डाल कर log in कर ले.

 

 
 
जैसे ही आपका account log in हो जाएगा, एक नई विंडो New booking के नाम की खुल जाएगी अब यहाँ पर कहा से कहा जाना है और कब जाना है जैसी डिटेल डाले . जैसे हमे न्यू दिल्ली से अमृतसर , 17 जनवरी को जाना है और इसके बाद search पर क्लिक करे

 

 
Search  पर क्लिक करने के बाद ट्रेन की लिस्ट आ जाएगी जो आपके चुने हुए स्टेशन से आपको आपकी मंजिल तक ले जाएगी. जैसे  यहाँ पर 17 जनवरी को दिल्ली से अमृतसर जाने वाली सभी गाडियों की लिस्ट आ गई और किस टाइम जाएगी ये भी लिखा है. और हमने उसमे से स्वर्ण शताब्दी को चुना.

 

 
हम अपने रास्ते का मैप भी देख सकते है जैसे हमारी ट्रेन कौन कौन से स्टेशन पर रुकेगी. इसके लिए ट्रेन के नाम के आगे दिए गए तीन बिंदु पर क्लिक करना होगा और हमारा मैप खुल जाएगा.

 
 
 
इसके बाद ट्रेन के नाम पर क्लिक करते ही कौन से वर्ग की टिकेट चाहिए और कितनी साइटस है ट्रेन मे यह पता चल जाएगा  जैसे  cc वर्ग में 399 सीट अभी खली है तो अब ticket बुक करने के लिए available पर क्लिक किया

 

 
अब यहाँ पर add passenger की नयी विंडो खुली है और हमने add passenger पर क्लिक किया.

 

 
इसके बाद जिस यात्री की टिकेट बुक करनी है उसकी डिटेल भरनी होगी  जैसे नाम, उम्र, पुरुष/ स्त्री और फिर खाने की डिटेल शाखाहरी या मासाहारी और लास्ट में राष्ट्रीयता चुनने के बाद done पर क्लिक करना होगा

 
 

 
 
इसके बाद हम देख सकते है की यहाँ पर एक यात्री जुड़ गया है और अगर हम और ज्यादा लोगो की टिकेट बुक करना चाहते है तो फिर से add passenger पर क्लिक कर के उस यात्री की डिटेल भर दे और अगर किसी बच्चे की टिकेट बुक करनी है तो add child पर  क्लिक करे. और सभी यात्रियों की डिटेल्स भरने के बाद book पर क्लिक करे

 

 
इसके बाद payment विंडो खुल जाएगा और आप देख सकते है की आपकी कुल कितने रूपये की टिकेट है  और फिर निचे दिए captcha को भरे और proceed to payment पर क्लिक करे

 

इसके बाद अपना पेमेंट मोड चुने  जैसे क्रेडिट/डेबिट , नेट बैंकिंग, या वॉलेट  जिस भी तरह पेमेंट करना चाहते है उस तरीके से पेमेंट कर दे.

 

 
पेमेंट करने के बाद टिकेट बुक हो जाएगी और PNR नंबर आपको मिल जाएगा ये PNR नंबर आपके register मोबाइल नंबर पर भी प्राप्त हो जाएगा और आपकी टिकेट आपके ईमेल पर भी आ जाएगी जिसे आप प्रिंट करवा सकते हो
 
ध्यान रहे ऑनलाइन टिकेट बुक करवाने पर यात्रा करते समय कोई भी एक यात्री अपना फोटो आई डी प्रूफ अपने पास जरुर रखे.
 
 
तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे की कैसे बिना एजेंट को पैसे दिए या फिर बिना लम्बी लाइन में लगे आप घर बैठे बैठे अपनी rail ticket बुक करा सकते है. अगर आपका कोई सवाल हो तो कृपया कमेंट के माध्यम से पूछे.
 
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया इसे शेयर करे. हमारे आने वाले सभी आर्टिकल को सीधे अपने मेल में पाने के लिए हमें निचे subscribe करे.