-->

CASH ON DELIVERY STORE ऑनलाइन शॉपिंग के लिए क्लिक करें

CASH ON DELIVERY STORE ऑनलाइन शॉपिंग के लिए क्लिक करें
FASHION OFFERS
जयपुर एयरपोर्ट का मामला / दो चार्टर प्लेन से 15.67 करोड़ के सोने की तस्करी करते 14 गिरफ्तार, इमरजेंसी लाइट की बैटरी में भरकर लाए थे सोना

जयपुर एयरपोर्ट का मामला / दो चार्टर प्लेन से 15.67 करोड़ के सोने की तस्करी करते 14 गिरफ्तार, इमरजेंसी लाइट की बैटरी में भरकर लाए थे सोना


  • जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़े गए सोने के बिस्किट का वजन करीब 31.99 किलो है।जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़े गए सोने के बिस्किट का वजन करीब 31.99 किलो है।

  • पहली फ्लाइट स्पाइसजेट की एजी-9055 यूएई के रस अल खेमाह से जयपुर पहुंची थी
  • इसके बाद देर रात स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी-9647 रियाद से जयपुर पहुंची


जयपुर. , यहां एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी करते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तस्कर करीब 31.99 किलो सोना दो चार्टर विमानों के जरिए यूएई और सउदी अरब से लाए थे। इसकी कीमत करीब 15.67 करोड़ रुपए बताई जा रही है। ये सभी लोग इमरजेंसी लाइट की बैटरी में सोना भरकर लाए थे। सोना बिस्किट के रूप में है। जिसका वजन करीब 900 ग्राम है।

जानकारी के अनुसार, पहली फ्लाइट स्पाइसजेट की एजी-9055 यूएई के रस अल खेमाह से जयपुर पहुंची थी। इस फ्लाइट में तीन तस्करों से 9.30 किलो सोना बरामद किया गया। इसकी अनुमानित कीमत करीब 4.60 करोड़ रुपए थी। जिसके बाद देर रात स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी-9647 रियाद से जयपुर पहुंची। इसमें 11 यात्रियों से 22.652 किलो सोना पकड़ा गया। इसकी अनुमानित कीमत 11.3 करोड़ रुपए है।

राजस्थानियों के इवेक्युएशन के लिए चलाए जा रहे स्पेशल चार्टर विमान
लॉकडाउन के कारण फिलहाल फ्लाइटों के संचालन पर रोक है। कोरोना के चलते विदेश में फंसे प्रवासी राजस्थानियों को लाने के लिए फ्लाइट का संचालन किया जा रहा है। इसे इवेक्युएशन फ्लाइट्स नाम दिया गया है। शुक्रवार देर रात तक कुल 6 इवेक्युएशन फ्लाइट्स जयपुर पहुंची थीं। इनमें से 2 चार्टर फ्लाइट में कुल 14 लोग सोने की तस्करी करते पाए गए। कस्टम विभाग के कमिश्नर सुभाष अग्रवाल ने बताया कि शक होने पर सभी लोगों की तलाशी ली गई। इस दौरान इमरजेंसी लाइटों में रखे गए सोने के बिस्किट बरामद किए गए।

0 Response to "जयपुर एयरपोर्ट का मामला / दो चार्टर प्लेन से 15.67 करोड़ के सोने की तस्करी करते 14 गिरफ्तार, इमरजेंसी लाइट की बैटरी में भरकर लाए थे सोना"

Post a Comment

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
THE VOICE OF MP WHATSAPP GROUP

JOB ALERTS

JOB ALERTS
JOIN TELEGRAM GROUP

Slider Post