-->

CASH ON DELIVERY STORE ऑनलाइन शॉपिंग के लिए क्लिक करें

CASH ON DELIVERY STORE ऑनलाइन शॉपिंग के लिए क्लिक करें
FASHION OFFERS
दिल्ली से बिहार जाने वाले यात्री ध्यान दें! रेलवे ने शुरू की हैं तीन समर स्पेशल ट्रेनें, यहां जान लीजिए टाइम-टेबल और रूट

दिल्ली से बिहार जाने वाले यात्री ध्यान दें! रेलवे ने शुरू की हैं तीन समर स्पेशल ट्रेनें, यहां जान लीजिए टाइम-टेबल और रूट


नई दिल्ली से राजगीर के लिए समर स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन किया किया जा रहा है. सभी ट्रेनों का टिकट IRCTC की वेबसाइट पर जाकर आप बुक कर सकते हैं

दिल्ली से बिहार जाने वाले यात्री ध्यान दें! रेलवे ने शुरू की हैं तीन समर स्पेशल ट्रेनें, यहां जान लीजिए टाइम-टेबल और रूट
रेलवे ट्रेनों की संख्या में लगातार इजाफा कर रहा है.

कोरोना महामारी के बीच भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने दिल्ली से बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए तीन समर स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की है. शादियों के सीजन में लोग बड़ी संख्या में अपने घर लौट रहे हैं. ऐसे में इन गाड़ियों के चलने से कोरोना महामारी के समय यात्रियों को राहत मिलेगी. रेलवे ने 15 अप्रैल से दो स्पेशल को दिल्ली से बिहार के अलग-अलग स्टेशनों के लिए रवाना कर दिया है और एक स्पेशल गाड़ी 16 अप्रैल यानी आज से चलेगी. आइए जानते हैं इन स्पेशल ट्रेनों का टाइब टेबल और टिकट बुकिंग से जुड़ी अहम बातें.

भारतीय रेलवे के मुताबिक, बिहार रूट के लिए तीन समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. ये ट्रेनें भागलपुर, गया और राजगीर रूट के लिए हैं. आनंद विहार से भागलपुर और गया के लिए तथा नई दिल्ली से राजगीर के लिए समर स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन किया किया जा रहा है. सभी ट्रेनों का टिकट IRCTC की वेबसाइट पर जाकर आप बुक कर सकते हैं.

आनंद विहार-गया समर स्पेशल एक्सप्रेस (01 फेरा)

ट्रेन नंबर (04092) आनंद विहार से रात्रि 08:45 बजे चलेगी और अगले दिन में 11:50 पर गया पहुंचेगी. अपने रूट में यह ट्रेन अलीगढ़, कानपुर सेंट्रल, कुदरा, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, भरवारी, प्रयाग राज, विन्ध्याचल, पं॰ दीन दयाल उपाध्याय जं., भाभूआ रोड, अनुग्रह नारायण रोड, रफीगंज तथा गुरारू स्टेशनों पर रुकेगी. यह रेलगाड़ी पूर्णत: आरक्षित रेलगाड़ी है.

आनंद विहार-भागलपुर समर स्पेशल एक्सप्रेस (01 फेरा)

गाड़ी संख्या (04004) आनंद विहार-भागलपुर समर स्पेशल एक्सप्रेस रात 11:00 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 07:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी.

मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी कानपुर सेंट्रल, कियुल, कजरा, अभयपुर, धरहरा, जमालपुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., पटना, पटना साहेब, फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, हाथीडाह जं., लक्खीसराय, बरियारपुर और सुलतानगंज स्टेशन पर रुकेगी.

नई दिल्ली-राजगीर समर स्पेशल एक्सप्रेस (01 फेरा)

गाड़ी संख्या (04090) नई दिल्ली-राजगीर समर स्पेशल एक्सप्रेस 16 अप्रैल को नई दिल्ली से रात्रि 07:25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 04:55 पर राजगीर पहुंचेगी.

मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली, पटना साहेब, मुसाफीरखाना, सुलतानपुर, जौनपुर सिटी, शाहजहांपुर, लखनऊ , निहालगढ़, फुलवारी शरीफ, पटना, राजेन्द्र नगर, वाराणसी, पं॰ दीन दयाल उपाध्याय जं., दिलदार नगर, बक्सर, डुमरॉव, बिहिया, बिहटा, दानापुर, फतुहा, खुसरोपुर, बख्तियारपुर, हरनौत, वेना तथा नालंदा स्टेशनों पर रुकेगी.

कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से महानगरों से लोग वापस अपने घर की ओर लौटने लगे हैं. ऐसे में देश के कई बड़े शहरों से यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनें चलाई जा रही हैं. पिछले साल कोरोना की वजह से जब लॉकडाउन लगा था तो लोग पैदल ही अपने घर की ओर निकल पड़े थे.

0 Response to "दिल्ली से बिहार जाने वाले यात्री ध्यान दें! रेलवे ने शुरू की हैं तीन समर स्पेशल ट्रेनें, यहां जान लीजिए टाइम-टेबल और रूट"

Post a Comment

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
THE VOICE OF MP WHATSAPP GROUP

JOB ALERTS

JOB ALERTS
JOIN TELEGRAM GROUP

Slider Post