-->
गर्मियों में स्ट्राइप ड्रेसेज और शर्ट्स पहनने का बढ़ा ट्रेंड, करीना से लेकर मलाइका तक ने दिखाया स्टाइलिश अंदाज

गर्मियों में स्ट्राइप ड्रेसेज और शर्ट्स पहनने का बढ़ा ट्रेंड, करीना से लेकर मलाइका तक ने दिखाया स्टाइलिश अंदाज


बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान, मलाइका अरोड़ा, सान्या मल्होत्रा समेत कई डिवाज स्ट्राइप ड्रेसेज में नजर आ चुकी हैं. अगर आप भी गर्मियों में स्टाइलिश और कूल दिखना चाहती हैं तो इन बॉलीवुड डिवाज से फैशन इंस्पीरेशन लें सकती हैं

गर्मियों में स्ट्राइप ड्रेसेज और शर्ट्स पहनने का बढ़ा ट्रेंड, करीना से लेकर मलाइका तक ने दिखाया स्टाइलिश अंदाज
करीना कपूर खान, मलाइक अरोड़ा और राधिका मदान

गर्मियों के मौसम में हर कोई लाइट फ्रेबिक पहनना पसंद करता है. जिसमें वो स्टाइलिश और खूबसूरत दिखें. ज्यादातर लोग बॉलीवुड डिवाज के फैशन सेंस को फॉलो करते हैं. इन दिनों स्ट्राइप शर्ट ड्रेसेज का ट्रेंड काफी चल रहा हैं. वर्टिकल स्ट्राइप होने के कारण आप लंबी और पतली भी नजर आती हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान, मलाइका अरोड़ा, सान्या मल्होत्रा समेत कई डिवाज स्ट्राइप ड्रेसेज में नजर आ चुकी हैं. अगर आप भी गर्मियों में स्टाइलिश और कूल दिखना चाहती हैं तो इन बॉलीवुड डिवाज से फैशन इंस्पीरेशन लें सकती हैं.

करीना कपूर खान

Kareena Kapoor Min

करीना कपूर

बॉलीवुड डिवा करीना कपूर खान अपने कमाल के फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस मुंबई में स्पॉट हुईं. करीना ने रेड कलर का सैटिन शर्ट ड्रेस पहनी थीं. उनकी शर्ट ड्रेस में बटन का डिजाइन दिया गया है. सैटिन शर्ट ड्रेस में करीना बहुत खूबसूरत लग रही थीं. एक्ट्रेस ने इस आउटफिट के साथ स्ट्रेपी हील्स कैरी किया था. इस दौरान उन्होंने मिनमल मेकअप किया था.

मलाइका अरोड़ा

Maliaka Arora 1

बॉलीवुड डिवा मलाइका अरोड़ा अपने फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. वो अक्सर जिम और योगा क्लासेज के बाहर स्पॉट होती हैं. मलाइका हाल ही में एयरपोर्ट पर  को ऑर्ड वर्टिकल सूट में नजर आईं थीं. एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर का टोट बैग कैरी किया था. इन फोटोज में मलाइका बेहद हॉट लग रही थीं. आप इस लुक को ट्रैवलिंग के अलावा ऑफिस मीटिंग के लिए ट्राई कर सकती हैं.

राधिका मदान

Radhika Madan

एक्ट्रेस राधिका मदान कैजुअल लुक्स में बेहद खूबसूरत लगती हैं. एक्ट्रेस हाल ही में जुहू में स्पॉट हुईं. एक्ट्रेस ने वर्टिकल शर्ट को शार्ट्स के साथ कैरी किया था. अगर आप दोस्तों के साथ कहीं घूमने या नाइट आउट का प्लान बना रही हैं तो ये लुक आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है.

0 Response to "गर्मियों में स्ट्राइप ड्रेसेज और शर्ट्स पहनने का बढ़ा ट्रेंड, करीना से लेकर मलाइका तक ने दिखाया स्टाइलिश अंदाज"

Post a Comment

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
THE VOICE OF MP WHATSAPP GROUP

JOB ALERTS

JOB ALERTS
JOIN TELEGRAM GROUP

Slider Post