-->

CASH ON DELIVERY STORE ऑनलाइन शॉपिंग के लिए क्लिक करें

CASH ON DELIVERY STORE ऑनलाइन शॉपिंग के लिए क्लिक करें
FASHION OFFERS
Beauty Tips : रेड लिपस्टिक लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान, दिखेंगी गॉर्जियस

Beauty Tips : रेड लिपस्टिक लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान, दिखेंगी गॉर्जियस


रेड लिपस्टिक (Red Lipstick) आपके सिंपल लुक में चार चांद लगा देता है. अक्सर महिलाएं रेड लिपस्टिक का इस्तेमाल शादी और पार्टी में करती हैं

Beauty Tips : रेड लिपस्टिक लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान, दिखेंगी गॉर्जियस
लिपस्टिक

लिपस्टिक के बिना मेकअप अधूरा माना जाता है. हल्की सी लिपस्टिक (Lipstick) लगाने से आपका चेहरा खिला-खिला दिखता है. ऐसे में हर लड़की के मेकअप बॉक्स में रेड लिपस्टिक होती हैं. रेड लिपस्टिक (Red Lipstick) आपके सिंपल लुक में चार चांद लगा देता हैं. अक्सर महिलाएं रेड कलर की लिपस्टिक का इस्तेमाल शादी और पार्टी में करती हैं. लाल रंग की लिपस्टिक आपको बोल्ड और ग्लैमरस लुक देती हैं.

लेकिन कई बार रेड लिपस्टिक लगाते समय हम कुछ कॉमन मिस्टेक कर देते हैं. इसकी वजह से चेहरा खूबसूरत दिखने की बजाय अजीब दिखता है. अगर आप भी इन मिस्टेक को करने से बचना चाहती हैं तो बस ये आसान टिप्स को फॉलो करें. फिर देखिए हर महफिल और पार्टी में आप सबसे ज्यादा गॉर्जियस दिखेंगी.

स्किन टोन के हिसाब से चुनें रंग

जिन लोगों को रंग हल्का हैं उन्हें पिंक कलर की लिपस्टिक लगानी चाहिए. इसके अलावा आप चाहे तो रेडिश और ऑरेंज शेड ट्राई कर सकती हैं.

लिप्स को करें एक्सफोलिएट

रेड लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों को एक्सफोलिएट कर लें. इससे आपको परफेक्ट लुक मिलेगा. इससे आपको सूखे होंठों से छुटकारा मिलेगा.

लिप्स को करें आउटलाइन

लिपस्टिक का परफेक्ट शेप पाने के लिए होंठों पर पहले लिप लाइनर का इस्तेमाल करें और फिर उसमें लिप कलर भरें.

आउटफिट के साथ करें कॉम्पलिमेंट

येलो, रेड ऑन रेड और व्हाइट ऑउटफिट के साथ रेड लिपस्टिक बेहद अच्छी लगती हैं. रेड लिपस्टिक आपको बोल्ड लुक देती हैं.

लिप ब्लश का करें इस्तेमाल

होंठ पर सीधा लिपस्टिक नहीं लगाना चाहिए. इसके लिए आप पहले लिप ब्लश का इस्तेमाल करें.

मुंह के आसपास लगाएं फाउंडेशन

मुंह के आसपास फाउंडेशन और कंसीलर का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे आपकी रेड लिप्सटिक का कलर उभर कर नजर आएगा.

क्या न करें

1. जब भी आप रेड लिप्सटिक अप्लाई कर रही हैं तो आईलाइनर और मस्कारा का इस्तेमाल न करें. कम से कम मेकअप का इस्तेमाल करें.
2. अगर आप नहीं चाहते कि आपकी लिप्सटिक के निशान कॉफी और टी कप पर लगें तो एक्सट्रा कलर को हटा दें.
3. लिपस्टिक और लिप लाइनर का शेड अलग होना चाहिए.

0 Response to "Beauty Tips : रेड लिपस्टिक लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान, दिखेंगी गॉर्जियस"

Post a Comment

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
THE VOICE OF MP WHATSAPP GROUP

JOB ALERTS

JOB ALERTS
JOIN TELEGRAM GROUP

Slider Post