
Coronavirus: दिल्ली में बीते 24 घंटों में 183 नए मामले सामने आए, आठ लोगों की मौत

Highlights
- दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.22 फीसदी तक पहुंच चुकी है।
- कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 634956 हो चुका है।
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादात डेढ़ हजार से नीचे पहुंच चुकी है। यहां पर कोरोना संक्रमण दर 0.27 फीसदी हो गई है। वहीं रिकवरी दर 98.6 फीसदी हो गई है। यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है। दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.22 फीसदी तक पहुंच चुकी है।
यहां पर सक्रिय मरीजों की संख्या 1436 है। वहीं होम आइसोलेशन में 543 मरीज हैं। दिल्ली में शनिवार को 24 घंटों में कोरोना के आठ मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके साथ कोरोना से मौतों का कुल आंकड़ा 10849 हो गया। बीते 24 घंटों में 183 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 634956 हो चुका है।
दिल्ली में शनिवार को 24 घंटे में 290 मरीज ठीक हो गए। इसके साथ संक्रमण के बाद स्वस्थ हुए कुल मरीजों की संख्या 622671 हो चुकी है। इन 24 घंटों में 68967 लोगों टेस्ट हुआ। दिल्ली में अब कोरोना डेथ रेट 1़71 फीसदी है और कन्टेनमेंट जोनों की संख्या 2118 है।
0 Response to "Coronavirus: दिल्ली में बीते 24 घंटों में 183 नए मामले सामने आए, आठ लोगों की मौत"
Post a Comment