ट्रंप ने स्वीकारी हार, कहा- परिणामों से खुश नहीं हैं लेकिन 20 जनवरी को छोड़ देंगे पद

Highlights
- 20 जनवरी को सत्ता का हस्तांतरण सही तरीके से हो जाएगा।
- कहा, वे चुनाव नतीजों से पूरी तरह सहमत नहीं हैं।
वाशिंगटन। अमरीकी कांग्रेस द्वारा जो बाइडन (Joe Biden) के राष्ट्रपति चुने जाने की संवैधानिक घोषणा के बाद डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने बयान जारी कर अपनी हार को स्वीकारा है। ट्रंप ने बयान जारी कर कहा कि ये उनके ऐतिहासिक और पहले राष्ट्रपति कार्यकाल का अंत है। वे चुनाव नतीजों से पूरी तरह सहमत नहीं हैं। मगर 20 जनवरी को सत्ता का हस्तांतरण सही तरीके से हो जाएगा।
अमरीका को दोबारा से महान बनाने की लड़ाई की सिर्फ शुरुआत होगी। ट्रंप के इस बयान में भी फिर चुनावों की धांधली से जुड़े आरोप दोहराए गए। इससे पहले ट्रंप समर्थकों ने कैपिटल हिल इमारत में घुसकर इलेक्टोरल वोटों की काउंटिंग को रोकने की कोशिश की। इसमें अभी तक चार लोग मारे जा चुके हैं।
Comments
Post a comment