
Coronavirus: दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 486 नए मामले, 19 की मौत
Thursday, 7 January 2021
Comment

Highlights
- संक्रमण से 19 और लोगों की मौत हो गई।
- यहां पर संक्रमण की दर घटकर 0.63 फीसदी हो गई है।
नई दिल्ली। दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस के 486 नए मरीजों की पुष्टि हुई और संक्रमण से 19 और लोगों की मौत हो गई। यहां पर संक्रमण की दर घटकर 0.63 फीसदी हो गई है।
अधिकारियों के अनुसार नए मामले सामने आने के बाद शहर में मरीजों की संख्या बढ़कर 6,28,838 हो चुकी है। वहीं मृतकों की कुल संख्या 10,625 तक हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन पहले 77,522 नमूनों की जांच की गई थी। इसमें से 486 नमूने संक्रमित पाए गए हैं। शहर में गुरुवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4168 तक हो गई है। एक दिन पहले यह आंकड़ा 4481 था।
दिल्ली में जल्द टीकाकरण की शुरूआत होने वाली है। यहां पर सरकार की ओर से फ्री में कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। एम्स में कोवैक्सीन के ट्रायल जारी हैं। जल्द ही ये वैक्सीन आम जनता की पहुंच में होगी।
0 Response to "Coronavirus: दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 486 नए मामले, 19 की मौत"
Post a Comment