बड़ी ख़बर। महाराजपुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
ग्वालियर - बड़ी ख़बर।
महाराजपुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता शातिर चोर पकडे 10 लाख का माल बरामद।
महाराजपुरा पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा चोरों का ग्रुप
महाराजपुरा थाना प्रभारी मिर्ज़ा आसिफ बेग और उनकी टीम के द्वारा कार्यवाही की गई। महराजपुरा टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई।
10 लाख का माल भी बरामद किया गया।
महाराजपुर टीआई मिर्जा बेग ने बताया चोरों से 6 एलसीडी 8 लैपटॉप दो होम थिएटर 6 मोबाइल फोन एक स्कूटी टेबल फैन सिलेंडर बरामद हुआ है उनसे करीब 4 चोरियों का खुलासा हुआ है करीब 10 चोरियां कि गिरोह ने हामी भरी है
Comments
Post a comment