
मध्यप्रदेश:पुलिस मुख्यालय का आदेश- आरक्षक और हवलदार की जानकारी मांगी गई, एक जिले में 3 साल या उससे ज्यादा समय से जमे बाहर हो सकते हैं
Saturday, 18 July 2020
Comment
भोपाल
- इससे पहले एक जिले में 3 साल या उससे ज्यादा समय होने पर इंस्पेक्टर बदले जा चुके हैं
- रेल और पीटीएस एसपी को भी पत्र भेजे गए, उनके यहां की जानकारी भी मांगी गई
मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) के आदेश के बाद पुलिसकर्मियों में हलचल मच गई है। पीएचक्यू ने प्रदेश के सभी एसपी को एक पत्र लिखकर उनके यहां तीन साल या उससे ज्यादा समय से एक जिले में जमे आरक्षकों और हवलदारों की जानकारी मांगी है। निर्देश में कहा गया है कि यह जानकारी तत्काल पुलिस मुख्यालय के ई-मेल या फिर फोन से दें।
मध्यप्रदेश में पीएचक्यू के इस आदेश के बाद पुलिस महकमे में हलचल होने लगी है।
यह आदेश 10 जुलाई को जारी किया गया है। इसमें रेल (जीआरपी) और पीटीएस को भी शामिल किया गया है। इससे पहले एक जिले में तीन साल या उससे अधिक समय से जमे इंस्पेक्टर को ट्रांसफर किए जा चुके हैं। ऐसे में अब निचले अमले में इस बात को लेकर घबराहट होने लगी है कि कहीं उन्हें भी जिले के बाहर तो नहीं भेजा जा रहा। हालांकि इंस्पेक्टरों को दूसरे जिलों में भेजने से कानून व्यवस्था को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।
0 Response to "मध्यप्रदेश:पुलिस मुख्यालय का आदेश- आरक्षक और हवलदार की जानकारी मांगी गई, एक जिले में 3 साल या उससे ज्यादा समय से जमे बाहर हो सकते हैं"
Post a Comment