
कोरोना इंश्योरेंस / पहली कोविड-19 से इंश्योर्ड फिल्म हो सकती है तापसी पन्नू की लूप लपेटा, प्रोड्यूसर को मिलेगा शूटिंग रुकने का कवर
जर्मन फिल्म रन लोला रन की आधिकारिक हिन्दी रीमेक लूप लपेटा कोरोना वायरस संक्रमण के लिए बनाए गए कोविड-19 बीमा से इंश्योर्ड होने वाली पहली फिल्म है। फिल्म में तापसी पन्नू, ताहिर राज भसीन लीड रोल में नजर आएंगे। जो 29 जनवरी 2021 को रिलीज हो सकती है। फिल्म के इंश्योरेंस होने से इसका फायदा प्रोड्यूसर्स को मिलेगा।
कानूनी मसौदे पर चल रहा काम
प्रोड्यूसर अतुल कस्बेकर ने कहा कि वे कानून विशेषज्ञ आनंद देसाई के साथ बात कर रहे हैं। अतुल कहते हैं- COVID-19 बीमा दुर्घटना बीमा की तरह ही होगा। यदि क्रू का कोई सदस्य कोरोनावायरस पॉजिटिव मिलता है तो बाकी सब क्वारैंटाइन होंगे। बीमा होने के बाद प्रोड्यूसर इस दौरान हुए नुकसान को रीकवर कर सकेंगे। अतुल और तनुज गर्ग फिलहाल बीमा के मसौदे पर काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि चीजें जल्द ही पूरी हो जाएंगी।
मई में होनी थी शूटिंग
अतुल ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी फिल्म की शूटिंग मुंबई और गोवा में अप्रैल और मई में होनी थी। लॉकडाउन और महामारी के कारण फिल्म की आउटडोर शूटिंग की नई डेट्स की तैयारी करनी होगी। अतुल के अनुसार उनकी फिल्म की शूटिंग बारिश के बाद अक्टूबर में ही शुरू होगी।
0 Response to "कोरोना इंश्योरेंस / पहली कोविड-19 से इंश्योर्ड फिल्म हो सकती है तापसी पन्नू की लूप लपेटा, प्रोड्यूसर को मिलेगा शूटिंग रुकने का कवर"
Post a Comment