
मध्य प्रदेश में दो हादसे / शिवपुरी में दो सगी बहनों और सागर में दो भाईयों समेत 7 बच्चों की डूबने से मौत, गड्ढ़ों में भरे पानी में नहाने गए थे
- सागर और शिवपुरी में दो दर्दनाक घटनाएं, शिवपुरी में चार लड़कियां रविवार को शाम जामुन खाने निकली थीं
सागर/शिवपुरी. सागर जिले के बीना थाना क्षेत्र में सोमवार को पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। इनमें दो सगे भाई हैं। वहीं शिवपुरी के सतनबाड़ा थाना क्षेत्र में ग्राम मजरा हरनगर में दो सगी सहित तीन मासूमों की पानी से भरे 20 फीट गहरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। इधर, छिंदवाड़ा के समीपस्थ काराबोह बांध में दोस्तों के साथ नहाने गया 18 साल के गौरव डाहके गहरे पानी में चले जाने से डूब गया और उसकी मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, शास्त्री वार्ड नई सब्जी मंडी के पीछे एक कॉम्पलेक्स के पास ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। ब्रिज के निर्माण के लिए पिलर खड़े करने के लिए गड्ढे खोदे गए थे। लॉकडाउन के चलते काम बंद हो गया और बारिश से इन गड्ढों में पानी भर गया। सुबह बच्चे इन गड्ढों में नहाए के लिए गए, जहां डूबने से मुल्लू (16), कान्हा (9) और उमेश (12) की मौत हो गई। इसमें कान्हा और उमेश दोनों सगे भाई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है। पंचनामा कार्रवाई के बाद तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ले जाए गए हैं।
दूसरी घटना- शिवपुरी में 2 बहनों समेत तीन बच्चों की डूबने से मौत
शिवपुरी जिले में सतनबाड़ा थाना के तहत ग्राम मजरा हरनगर में दो बहनों सहित तीन मासूमों की पानी से भरे 20 फीट गहरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। रविवार शाम को घर से चार लड़कियां जामुन खाने की कहकर घर से निकलीं थीं। एक वापस आ गई, तीन रात तक घर नहीं लौटी तो सरपंच परवीन मल्होत्रा ने एसपी राजेश चंदेल को जानकारी दी। रात भर पुलिस और ग्रामीणों ने तलाश किया। सोमवार सुबह तीनों का शव गहरे गड्ढे से बरामद हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि मृतक 12 वर्षीय शकीला पुत्री अशोक और 9 वर्षीय ललिता आदिवासी व उसकी 10 वर्षीय बहन नंदनी (10) पुत्री कल्याण आदिवासी हैं। शकीला करीबी रिश्तेदार की बेटी है। जिस गड्ढे में लाश मिली उसे बरसात का पानी साल भर उपयोग करने के लिए ग्रामीणों ने ही खोदा है। ग्रामीणों का कहना है ऐसा लग रहा है कि किसी एक का पैर फिसलने के बाद एक-दूसरे को बचाने के फेर में तीनों की जान चली गई।
0 Response to "मध्य प्रदेश में दो हादसे / शिवपुरी में दो सगी बहनों और सागर में दो भाईयों समेत 7 बच्चों की डूबने से मौत, गड्ढ़ों में भरे पानी में नहाने गए थे"
Post a Comment