-->

CASH ON DELIVERY STORE ऑनलाइन शॉपिंग के लिए क्लिक करें

CASH ON DELIVERY STORE ऑनलाइन शॉपिंग के लिए क्लिक करें
FASHION OFFERS
White Fungus: मध्य प्रदेश में सामने आया व्हाइट फंगस का पहला मामला, जबलपुर में 55 साल का शख्स हुआ संक्रमित

White Fungus: मध्य प्रदेश में सामने आया व्हाइट फंगस का पहला मामला, जबलपुर में 55 साल का शख्स हुआ संक्रमित


राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इस बात की पुष्टि की है कि राज्य में अब तक 650 मरीज ब्लैक फंगस के पाए जा चुके हैं

White Fungus: मध्य प्रदेश में सामने आया व्हाइट फंगस का पहला मामला, जबलपुर में 55 साल का शख्स हुआ संक्रमित
ब्लैक फंगस के बाद अब राज्य में व्हाइट फंगस का बढ़ा खतरा (प्रतीकात्मक फटो )

मध्य प्रदेश में ब्लैक फंगस (Black Fungus in MP) के बाद अब व्हाइट फंगस को लेकर खतरा बढ़ गया है. राज्य पहले ही कोरोना से ठीक हुए मरीजों में ब्लैक फंगस के संक्रमण का सामना कर रहा था लेकिन अब व्हाइट फंगस (White Fungus in Madhya Pradesh) का भी साया मडराने लगा है. जबलपुर में एक 55 साल का शख्स व्हाइट फंगस से संक्रमित पाया गया है. बताया जा रहा है कि जिस शख्स में व्हाइट फंगस के लक्षण मिले हैं वह हाल ही में कोरोना से ठीक हुआ था.

हालांकि कोरोना और ब्लैक फंगस के संकट (Black Fungus Crisis) के बीच व्हाइट फंगस का यह राज्य में पहला मामला है. एक डॉक्टर ने जानकारी देते हुए कहा कि जिसमें यह लक्षण मिले हैं वह काफी सामन्य लक्षण हैं और इसका इलाज भी संभव है.

शख्स का हुआ था ऑपरेशन

जबलपुर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोष मेडिकल कॉलेज की नाक, कान, गला विभाग की डॉक्टर कविता सचदेवा ने कहा कि 17 मई को एक शख्स का ऑपरेशन किया गया था. उसे सिर में दर्द और आंखों में दर्द की समस्या थी. ऑपरेशन के बाद जब उसका शुक्रवार को टेस्ट किया गया तो उसके नाक में व्हाइट फंगस के संक्रमण का पता चला.

राज्य में 650  लोग ब्लैक फंगस से संक्रमित

डॉक्टर ने बड़ी जानकारी देते हुए कहा कि यह ब्लैक फंगस की तरह खतरनाक नहीं है. इसका इलाज दवाइयों से संभव है और इसके इलाज के लिए किसी भी तरह के इंजेक्शन की जरूरत नहीं पड़ती. डॉक्टर ने बताया कि व्हाइट फंगस का डायबिटीज के मरीजों से सीधा संबंध नहीं है. बता दें कि राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इस बात की पुष्टि की है कि राज्य में अब तक 650 मरीज ब्लैक फंगस के पाए जा चुके हैं.

0 Response to "White Fungus: मध्य प्रदेश में सामने आया व्हाइट फंगस का पहला मामला, जबलपुर में 55 साल का शख्स हुआ संक्रमित"

Post a Comment

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
THE VOICE OF MP WHATSAPP GROUP

JOB ALERTS

JOB ALERTS
JOIN TELEGRAM GROUP

Slider Post