-->

CASH ON DELIVERY STORE ऑनलाइन शॉपिंग के लिए क्लिक करें

CASH ON DELIVERY STORE ऑनलाइन शॉपिंग के लिए क्लिक करें
FASHION OFFERS
ईद की नमाज़ का तरीका घर पर पढ़ने का चास्त की नमाज़ का वक़्त – Chast Ki Namaz Ka Waqt

ईद की नमाज़ का तरीका घर पर पढ़ने का चास्त की नमाज़ का वक़्त – Chast Ki Namaz Ka Waqt


जब सूरज तुलूअ होता है फिर 20 मिनट बाद इशराक का वक़्त शुरू होता है . यानी सूरज निकलने के 20 मिनट बाद जब आप सूरज को देखे तो आप आराम से उसको देख पाए या नजरे मिला पाए ! यही वक़्त इशराक का वक़्त होता है ! इसी वक़्त में इशराक की नमाज़ पढ़ी जाती है !

फिर उसके थोड़ी देर बाद जब सूरज अपनी पूरी रवानी पे आजाये ( सूरज में बहुत तेजी आजाये ) उस वक़्त आप सूरज से नजरे नहीं मिला पाएंगे ! मतलब आप सूरज को खुली नज़रो से देखने में कठिनाई महसूस करेंगे ! बस यही वक़्त चास्त का वक़्त होता है ! लिहाज़ा इसी वक़्त चास्त की नमाज़ पढ़नी चाहिए !

इशराक और चास्त का वक़्त ज़वाल के वक़्त से पहले तक का होता है !

यानी की जवाल से पहले पहले आप इशराक की नमाज़ भी पढ़ सकते है . और चास्त की नमाज़ भी पढ़ सकते हो !

चास्त की नमाज़ का तरीका Chast Ki Namaz ka tarika

आप इस नमाज़ को 2×2 की नियत से भी पढ़ सकते हो.  और 4×4 की नियत से भी पढ़ सकते हो। और 2 से लेकर 12 रकअत तक जितनी मर्जी चाहे पढ़ सकते हो।  और कम से कम 2 और ज्यादा से ज्यादा 12 पढ़ सकते हो।

चास्त की नमाज़ की नियत – Chast Ki Namaz Ki Niyat

नियत की मैंने 2 रकअत या 4 रकअत नमाज़ चास्त की वास्ते अल्लाह तआला के मुँह मेरा काबे शरीफ की तरफ अल्लाहुअक्बर !

चास्त की नमाज़ का तरीका Chast Ki Namaz ka tarika

अल्लाहुअक्बर कहते हुए हाथ बाँध लेना है . फिर सना उसके बाद सूरह फातिहा और क़ुरआन शरीफ की कोई भी सूरत पढ़ेंगे जो आपको याद हो ! बाकी नमाज़ और नमाज़ की तरह ही पढ़ेंगे !
अगर आपने चार रकअत की नियत की है तो दो रकअत के बाद अत्तहिय्यात के बाद जब तीसरी रकअत खड़े होकर शुरू करे . तो सबसे पहले सना पढ़े ! फिर बाकि बची हुई नमाज़ और नमाज़ की तरह ही पढ़े !
बेहतर यही है की 2x 2  रकअत की नियत से नमाज़ पढ़े ताकि कोई भी कन्फूज़न ना हो।
सना के अलफ़ाज़ – Sanaa Ke Alfaz

सुब्हानल्लाहि वल हम्दु लिल्लाहि वला इलाहा इल्लल्लाहु  वल्लाहु अकबर 

तम्बीह: अगर चार रकअत की नियत की हो तो ! – नमाज़ नफ़्ल में हर दो रकअत पर क़अदा करना फ़र्ज़ है ! इस लिये जब क़अदे में बैठें

तो अत्तहिय्यात के साथ दुरूद शरीफ़ और दुआ पढे !

फिर तीसरी रकअत के लिये खडे हों

तो पहले सना पढे फिर सूरए फातिहा से शुरू करें, इस बात का हमेशा खयाल रखें ! आम तौर पर लोग इससे गाफिल हैं !

सरकारे दो आलम सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने फ़रमाया तीन वक़्त मकरूह वक़्त है जिस वक़्त कोई नमाज़ नहीं पढ़ी जाती

1.-तुलूअ आफ़ताब ( सूरज की  20 मिनट तक )

2.-ग़ुरूब आफ़ताब और

3.-जवाल

0 Response to "ईद की नमाज़ का तरीका घर पर पढ़ने का चास्त की नमाज़ का वक़्त – Chast Ki Namaz Ka Waqt"

Post a Comment

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
THE VOICE OF MP WHATSAPP GROUP

JOB ALERTS

JOB ALERTS
JOIN TELEGRAM GROUP

Slider Post