-->
1 अप्रैल से महंगी हो जाएगी आपकी फेवरेट कार, आखिर क्यों कंपनियां बढ़ा रही है दाम, इस साल कितने बढ़े दाम?

1 अप्रैल से महंगी हो जाएगी आपकी फेवरेट कार, आखिर क्यों कंपनियां बढ़ा रही है दाम, इस साल कितने बढ़े दाम?


कार की कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे कच्चा माल बड़ा कारण है. स्टील सालभर में करीब 50 फीसदी से ज्यादा महंगा हुआ है. वहीं सेमीकंडक्टर की मांग और आपूर्ति‍ के बीच भी अंतर देख गया है

1 अप्रैल से महंगी हो जाएगी आपकी फेवरेट कार, आखिर क्यों कंपनियां बढ़ा रही है दाम, इस साल कितने बढ़े दाम?
मारुति सुजुकी की गाडि़यां (Maruti Suzuki)

पहले पेट्रोल-डीजल, फिर एलपीजी, फिर खाद्य तेल और अब बहुत कुछ और भी महंगा होने जा रहा है. जरूरत के सामानों के साथ अब आपके शौक पर भी महंगाई की मार पड़ने वाली है. जी हां! बात हो रही है कार की, आपके फे​वरेट कार की. दरअसल, देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी 1 अप्रैल से कई मॉडल के कार की कीमत बढ़ाने जा रही है.

कंपनी ने मिड जनवरी में भी कार की कीमतें बढ़ाई थी. और अब करीब ढाई महीने के भीतर एक बार फिर से कंपनी Cars की कीमत बढ़ाने जा रही है. हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कार की कीमतों में 3 से 5 फीसदी की बढ़ोतरी की जा सकती है. कार की कीमतों के हिसाब से देखें तो कीमतों में अधिकतम 50 हजार के करीब रुपये महंगाई बढ़ सकती है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति अपने शुरुआती मॉडल ऑल्टो 800 की सबसे कम और ब्रेजा, सियाज, XL6 जैसी लग्जरी कारों की ज्यादा कीमत बढ़ा सकती है. हालांकि इसकी पुख्ता जानकारी 1 अप्रैल को मिल पाएगी. बता दें कि BS6 इंजन की वजह से कंपनी ने कुछ मॉडल्स के डीजल वैरिएंट को बंद कर दिया है.

पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़ रही हैं कीमतें

जनवरी 2019 में मारुति ने अपने 7 मॉडल्स की कीमतें बढ़ाई थी. ऑल्टो 800 पर 10,000 रुपए, ऑल्टो K10 पर 7,000 रुपए, डिजायर पर 9,000 रुपए, स्विफ्ट पर 8,870 रुपए, ओमिनी पर 10,000 रुपए, विटारा ब्रेजा पर 10,000 रुपए और ईको पर 5,000 रुपए तक कीमतें बढ़ाई गई थी.

मई 2018 से अबतक मारुति के Cars की कीमतों में 23 हजार से लेकर 74 हजार रुपए तक इजाफा किया जा चुका है. यानी अब अगर कंपनी अधिकतम 47 हजार रुपए तक कीमत बढ़ाती है, तो करीब तीन साल के अंदर कुछ मॉडल्स पर तो 1.21 लाख रुपए तक की बढ़ोतरी हो जाएगी.

आखिर क्यों बढ़ रही हैं कार की कीमतें

कार की कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे कच्चा माल बड़ा कारण है. कार बनाने में स्टील सबसे बड़ा कंपोनेंट है, जो कि सालभर में करीब 50 फीसदी से ज्यादा महंगा हुआ है. वहीं सेमीकंडक्टर की मांग और आपूर्ति‍ के बीच भी अंतर देख गया है. एक कारण यह भी है कि सरकार ने पिछले ही साल BS6 नॉर्म्स वाले इंजन के साथ कुछ सेफ्टी फीचर्स को जरूरी कर दिया है, जिनमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डुअल एयरबैग, पार्किंग सेंसर वगैरह शामिल है.

कंपनी के मुताबिक, कच्चे माल की लागत पिछले कुछ वर्षों की तुलना में बढ़ी है. कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी की भरपाई के लिए कंपनी 1 अप्रैल से अपने सभी मॉडल्स की कीमतें बढ़ाने वाली है. बता दें कि पिछले साल से कंपनी के वाहनों पर कच्चे माल की लागत बढ़ने का प्रभाव पड़ा है. ऐसे में जरूरी हो गया है कि वह अप्रैल 2021 से वाहनों की कीमतें बढ़ाए और लागत का बोझ कम करे.

0 Response to "1 अप्रैल से महंगी हो जाएगी आपकी फेवरेट कार, आखिर क्यों कंपनियां बढ़ा रही है दाम, इस साल कितने बढ़े दाम?"

Post a Comment

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
THE VOICE OF MP WHATSAPP GROUP

JOB ALERTS

JOB ALERTS
JOIN TELEGRAM GROUP

Slider Post