-->
सहरा सहरा भटक रही हूँ मैं- नुसरत मेहदी

सहरा सहरा भटक रही हूँ मैं- नुसरत मेहदी



सहरा सहरा भटक रही हूँ मैं

अब नज़र कि थक रही हूँ मैं

बिछ रहे हैं सराब राहों में

हर क़दम पर अटक रही हूँ मैं

क्यूँ नज़र ख़ुद को मैं नहीं आती

कब से आईना तक रही हूँ मैं

हाए क्या वक़्त है कि अब उस की

बे-दिली में झलक रही हूँ मैं

वक़्त से टूटता हुआ लम्हा

और इस में धड़क रही हूँ मैं

जिस ने रुस्वा किया मुझे 'नुसरत'

उस के ऐबों को ढक रही हूँ मैं 

0 Response to "सहरा सहरा भटक रही हूँ मैं- नुसरत मेहदी"

Post a Comment

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
THE VOICE OF MP WHATSAPP GROUP

JOB ALERTS

JOB ALERTS
JOIN TELEGRAM GROUP

Slider Post