
लगने वाला है तगड़ा झटका, आने वाले दिनों में 9 फीसदी तक बढ़ सकते हैं बिजली के दाम
- पहले भी ऊर्जा मंत्री दे चुके हैं संकेत
- बिजली के दाम बढ़ना है जरूरी

भोपाल। आम आदमी को आने वाले दिनों में तगड़ा झटका लग सकता है। मध्यप्रदेश में जल्दी ही बिजली के दाम (Electricity prices mp) बढ़ाए जा सकते है। हाल ही में बढ़े पेट्रोल और डीजल ( Petrol and diesel) के रेट के बाद एक बार फिर से प्रदेशवासियों को सरकार की मार झेलनी पड़ सकती है। बताया जा रहा है कि अब बिजली के दाम नौ फीसदी तक बढ़ सकते हैं। इसके लिए मध्यप्रदेश की पावर कंपनियों ने बिजली के रेट बढ़ाने का प्रस्ताव विद्युत नियामक आयोग भेजने की पूरी तैयारी भी कर ली है।

जानकारी के लिए बता दें कि बिजली के रेट पहले ही बढ़ने वाले थे लेकिन मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण और उसके बाद उपचुनाव के चलते मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने इसमें लेटलतीफी कर दी है, लेकिन अब नए सत्र 2021-2022 में बिजली कंपनी ने दाम तय करने की प्रकिया शुरु कर दी है।

बिजली के दाम बढ़ना जरूरी
बीते दिनों मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जबलपुर में बिजली कंपनियों के मुख्यालय शक्तिभवन में ट्रांसमिशन कंपनी, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी तथा जेनरेशन कंपनी के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी बात की थी और कहा था कि निश्चित तौर पर मध्य प्रदेश का खर्च चलाने के लिए आय की जरूरत है और मध्य प्रदेश का एक बहुत बड़ा आय स्रोत बिजली है। इसलिए अब बिजली के दाम बढ़ना जरूरी है।
0 Response to "लगने वाला है तगड़ा झटका, आने वाले दिनों में 9 फीसदी तक बढ़ सकते हैं बिजली के दाम"
Post a Comment