-->

CASH ON DELIVERY STORE ऑनलाइन शॉपिंग के लिए क्लिक करें

CASH ON DELIVERY STORE ऑनलाइन शॉपिंग के लिए क्लिक करें
FASHION OFFERS
मप्र के राज्यपाल नहीं रहे:लालजी टंडन का 85 साल की उम्र में निधन, तबीयत बिगड़ने के बाद लखनऊ के अस्पताल में 40 दिन से भर्ती थे

मप्र के राज्यपाल नहीं रहे:लालजी टंडन का 85 साल की उम्र में निधन, तबीयत बिगड़ने के बाद लखनऊ के अस्पताल में 40 दिन से भर्ती थे

लखनऊ

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन (85) का मंगलवार को निधन हो गया। उनके बेटे आशुतोष टंडन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। टंडन को 11 जून को सांस लेने में तकलीफ और बुखार के चलते लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार शाम अस्पताल की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन में उनकी हालत क्रिटिकल बताई गई थी। 

उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव था। लिवर में दिक्कत होने की वजह से 14 जून को इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया था। 

संघ से 12 साल की उम्र में जुड़ गए थे
टंडन 12 साल की उम्र से ही संघ की शाखाओं में जाया करते थे। संघ से जुड़ाव के चलते ही उनकी मुलाकात अटल बिहारी वाजपेयी से हुई थी। बाद में जब अटलजी ने लखनऊ की सीट छोड़ी तो बतौर विरासत लालजी टंडन को यह सीट सौंपी गई। 2009 में टंडन ने लोकसभा चुनाव जीता और लखनऊ के सांसद बने।

1960 से शुरू हुआ था लालजी टंडन का राजनीतिक सफर
टंडन का राजनीतिक सफर 1960 से शुरू हुआ। वे 2 बार पार्षद और दो बार विधान परिषद के सदस्य रहे। इसके बाद लगातार तीन बार विधायक भी रहे। वे कल्याण सिंह सरकार में मंत्री भी रहे थे। साथ ही यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रहे।

0 Response to "मप्र के राज्यपाल नहीं रहे:लालजी टंडन का 85 साल की उम्र में निधन, तबीयत बिगड़ने के बाद लखनऊ के अस्पताल में 40 दिन से भर्ती थे"

Post a Comment

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
THE VOICE OF MP WHATSAPP GROUP

JOB ALERTS

JOB ALERTS
JOIN TELEGRAM GROUP

Slider Post