ग्वालियर डिवीजन साइंस ओलंपियाड के विजेताओं का सम्मान, अटल सभागार में भव्य आयोजन
Sunday, 4 January 2026
Comment
ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के अटल सभागार में आज भौतिकी प्लस एवं दैनिक भास्कर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ग्वालियर डिवीजन साइंस ओलंपियाड (GDSO) परीक्षा के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ग्वालियर सहित संभाग के विभिन्न जिलों से आए मेधावी विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर रहे। उन्होंने विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विज्ञान और नवाचार ही देश के भविष्य की दिशा तय करते हैं। इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों में वैज्ञानिक सोच, तर्कशक्ति और अनुसंधान की भावना को मजबूत करती हैं।
श्री तोमर ने कहा कि विद्यार्थियों को जिज्ञासा और प्रयोगशीलता के साथ आगे बढ़ना चाहिए तथा विज्ञान को समाज और राष्ट्र निर्माण से जोड़कर देखना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
आयोजकों ने बताया कि ग्वालियर डिवीजन साइंस ओलंपियाड का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाना और उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करना है। कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ।
0 Response to "ग्वालियर डिवीजन साइंस ओलंपियाड के विजेताओं का सम्मान, अटल सभागार में भव्य आयोजन"
Post a Comment