नेत्रहीन बच्चों की प्रतिभा ने मोहा मन, लुईस ब्रेल जयंती पर रेड क्रॉस सोसाइटी मुरैना का प्रेरणादायी आयोजन
Sunday, 4 January 2026
Comment
मुरैना।
लुईस ब्रेल जयंती के अवसर पर रविवार को रेड क्रॉस सोसाइटी मुरैना के तत्वावधान में नेत्रहीन विद्यालय–वृद्धाश्रम परिसर में एक अपूर्व, प्रेरणादायी एवं भावनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ रहे।
कार्यक्रम के दौरान नेत्रहीन विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत संगीतमय भजन एवं संगीत की उत्कृष्ट प्रस्तुतियों ने उपस्थित अतिथियों और दर्शकों को भावविभोर कर दिया। बच्चों की अद्भुत प्रतिभा, आत्मविश्वास और साधना से प्रभावित होकर कलेक्टर श्री जांगिड़ ने विद्यार्थियों से आत्मीय संवाद किया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री जांगिड़ ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि उनकी धर्मपत्नी, जो शास्त्रीय संगीत में पारंगत हैं, नियमित रूप से नेत्रहीन विद्यालय में आकर विद्यार्थियों को संगीत का प्रशिक्षण प्रदान करेंगी। उनकी यह घोषणा कार्यक्रम का विशेष आकर्षण एवं प्रेरणास्रोत बनी।
उल्लेखनीय है कि नेत्रहीन विद्यार्थियों की शिक्षा हेतु लुईस ब्रेल द्वारा विकसित ब्रेल लिपि शिक्षा पद्धति को विश्वभर में मान्यता प्राप्त है। उनकी स्मृति में प्रतिवर्ष 4 जनवरी को विश्व स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी ब्रेल पद्धति से रेड क्रॉस सोसाइटी मुरैना द्वारा संचालित विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों में से अब तक 20 से अधिक नेत्रहीन विद्यार्थी विभिन्न शासकीय सेवाओं में चयनित होकर समाज के लिए प्रेरणास्रोत बन चुके हैं।
कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी मुरैना के सचिव श्री अतुल माहेश्वरी ने संस्था द्वारा किए जा रहे सेवा, शिक्षा एवं पुनर्वास से संबंधित कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। इस दौरान विद्यालय को निरंतर सहयोग प्रदान करने वाले सहयोगीजन का कलेक्टर द्वारा सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम का कुशल एवं प्रभावी संचालन रेड क्रॉस सोसाइटी के एग्जीक्यूटिव सदस्य एवं सेवा भारती के सचिव डॉ. योगेंद्र मावई द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पद्मेश उपाध्याय, रेड क्रॉस सोसाइटी मुरैना के चेयरमैन श्री ओ.पी. शुक्ला, प्रांतीय प्रबंधक समिति के सदस्य श्री अरविंद भदौरिया, सदस्यगण श्री सतेंद्र परमार, श्री दीपक मोदी, श्री सुरजीत मावई सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं अनेक गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
0 Response to "नेत्रहीन बच्चों की प्रतिभा ने मोहा मन, लुईस ब्रेल जयंती पर रेड क्रॉस सोसाइटी मुरैना का प्रेरणादायी आयोजन"
Post a Comment