ग्राम सिहोनिया में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु विशेष कैम्प आयोजित
Tuesday, 23 December 2025
Comment
सिहोनिया | द वॉइस ऑफ एमपी (www.thevoiceofmp.com)
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ द्वारा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड का लक्ष्य शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देशों के पालन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पदमेश उपाध्याय के मार्गदर्शन में 22 दिसंबर को आयुष्मान आरोग्य केंद्र, सिहोनिया में आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु विशेष कैम्प का आयोजन किया गया।
कैम्प के दौरान पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। साथ ही 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी हितग्राहियों का सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिससे वरिष्ठ नागरिकों को योजना का लाभ सुनिश्चित हो सके।
कैम्प का निरीक्षण जिला टीम से डीपीएम एवं ब्लॉक स्तर से सीबीएमओ डॉ. अमित दंडोतिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सीएचओ एवं एएनएम की बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने क्षेत्र में शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड निर्माण सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित इस कैम्प से ग्रामीण क्षेत्र के पात्र परिवारों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ सरलता से प्राप्त हो रहा है, जिससे निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच मजबूत हो रही है।
0 Response to "ग्राम सिहोनिया में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु विशेष कैम्प आयोजित"
Post a Comment