
करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी –26 September 2022 – Current Affairs Questions And Answers
प्रश्न 1. 26 सितंबर को निम्नलिखित में से कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस
श्रमिक दिवस
यूरोपीय भाषा दिवस’
Ans. यूरोपीय भाषा दिवस’ - ‘यूरोपीय भाषा दिवस’ का उद्देश्य अधिक लोगो को इसके बारे में परिचित कराना इसलिए वर्ष 2001 से हर साल 26 सितंबर को इस दिवस का आयोजन होता है.
प्रश्न 2. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किस हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने की घोषणा की ?
चंडीगढ़ हवाई अड्डे
गुजरात हवाई अड्डे
गोवा हवाई अड्डे
दिल्ली हवाई अड्डे
Ans. चंडीगढ़ हवाई अड्डे - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल हीमें चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने की आज घोषणा की।
प्रश्न 3. हाल ही में किस भारतीय महिला क्रिकेटर ने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की ?
दीप्ति शर्मा
मिताली राज
रेणुका सिंह
झूलन गोस्वामी
Ans. झूलन गोस्वामी - झूलन गोस्वामी जिनके नाम अब तक महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट का रिकॉर्ड है एवं वे आईसीसी रैंकिंग में वे गेंदबाज़ी में नंबर वन रह चुकी हैं इनके अलावा उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज है ने हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लिया है.
प्रश्न 4. हाल ही में किस देश ने कुआइझोउ-1ए प्रक्षेपण यान के जरिए दो उपग्रहों को सफलतापूर्वक कक्ष में स्थापित किया है ?
इंडोनेशिया
थाईलैंड
वियतनाम
चीन
Ans. चीन - चीन ने कुआइझोउ-1ए प्रक्षेपण यान के माध्यम से दो उपग्रहों को सफलतापूर्वक कक्ष में स्थापित किया है।
प्रश्न 5. किस धावक ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए बर्लिन मैराथन के चैंपियन बने ?
उसेन बोल्ट
डेविड रुदिषा
एलियुड किपचोगे
एडविन सोई
Ans. एलियुड किपचोगे - केन्या के किपचोगे अब तक चार बर्लिन मैराथन जीतने वाले दूसरे धावक बने. एलियुड किपचोगे ने हाल ही में मैराथन में इतिहास रचते हुए अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ओलंपिक चैंपियन किपचोगे ने बर्लिन में 2घंटे 01मिनट 10सेकंड के समय की दौड़ में अपने पुराने विश्व मैराथन रिकॉर्ड से 30 सेकंड से आगे निकल गए.
प्रश्न 6. 26 सितंबर को किस परिषद की स्थापना दिवस मनाई जाती है ?
सी.एस.आई.आर
आई.एस.आई.आर
जी.एस.आई.आर
पि.एस.आई.आर
Ans. सी.एस.आई.आर - भारत सरकार द्वारा 26 सितंबर 1942 को वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद की स्थापना की गई थी.
प्रश्न 7. किस देश ने शॉटगन विश्व चैंपियनशिप की ट्रैप टीम जूनियर पुरुष प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया ?
जापान
अमेरिका
भारत
ऑस्ट्रेलिया
Ans. भारत - भारतीय तिकड़ी जोड़ी शार्दुल विहान, शपथ भारद्वाज और आर्य वंश त्यागी ने शॉटगन विश्व चैंपियनशिप की ट्रैप टीम जूनियर पुरुष प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक पर विजय हासिल की।
प्रश्न 8. हाल ही में मेक इन इंडिया के तहत टाटा एडवांस डिफेंस सिस्टम द्वारा निर्मित किस सिस्टम का परीक्षण पोकरण फिल्ड फयरिंग रेंज में किया गया हैं ?
एएलएस 50 ड्रोन सिस्टम
एएलएस 40 ड्रोन सिस्टम
एएलएस 60 ड्रोन सिस्टम
एएलएस 70 ड्रोन सिस्टम
Ans. एएलएस 50 ड्रोन सिस्टम - मेक इन इंडिया के तहत सरकारी एजेंसी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और टाटा एडवांस सिस्टम लिमिटेड के विशेषग्यों की मौजूदगी में हाल ही में को टाटा एडवांस डिफेंस सिस्टम द्वारा निर्मित एएलएस 50 लायल्टी एम्युनिशन ड्रोन सिस्टम का सफल परीक्षण किया गया।
प्रश्न 9. किस देश में हाल ही में गेहूँ, राई, जौ, मक्का, बाजरा, जई समेत 19 अन्य अनाज निर्यात पर प्रतिबंध लगा ?
बेलारूस
जर्मनी
फ़्रांस
सिंगापुर
Ans. बेलारूस - बेलारूस के सरकारी पोर्टल पर सूचना जारी के अनुसार इस देश ने 6 महीनों के लिए अनाज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है।
प्रश्न 10. आस्ट्रेलिया के सिडनी में किस एजेंसी ने हाल ही में दर्द निवारक दवा ‘ट्रामाडोल’ के सेवन पर प्रतिबंध लगाया ?
ट्रामाडोल
कोम्बिफ्लम
सिट्राजिन
बिकॉसोल
Ans. ट्रामाडोल - आस्ट्रेलिया के सिडनी में विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने हाल ही में दर्द निवारक दवा ट्रामाडोल को 2024 में एथलीटों के लिये प्रतिबंधित पदार्थों की सूची में शामिल करने का एलान किया है.
0 Response to "करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी –26 September 2022 – Current Affairs Questions And Answers"
Post a Comment