-->

CASH ON DELIVERY STORE ऑनलाइन शॉपिंग के लिए क्लिक करें

CASH ON DELIVERY STORE ऑनलाइन शॉपिंग के लिए क्लिक करें
FASHION OFFERS
जिनका है SBI में खाता, उनकी अगले कुछ दिन है मौज! सस्ते में कर पाएंगे शॉपिंग, जानें- कैसे?

जिनका है SBI में खाता, उनकी अगले कुछ दिन है मौज! सस्ते में कर पाएंगे शॉपिंग, जानें- कैसे?


स्टेट बैंक इंडिया ने एक बार फिर ये ऑफर देते हुए ‘YONO Super Saving Days’ की शुरुआत की है. यह एक तरह का ऑफर है, जो एसबीआई बैंकिंग की ओर से दिया जा रहा है, जिसके जरिए आप सस्ते में शॉपिंग कर सकते हैं

जिनका  है SBI में खाता, उनकी अगले कुछ दिन है मौज! सस्ते में कर पाएंगे शॉपिंग, जानें- कैसे?
स्टेट बैंक इंडिया ने एक बार फिर ये ऑफर देते हुए ‘YONO Super Saving Days’ की शुरुआत की है.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बेहतर सुविधा के साथ अब आपके लिए शॉपिंग में डिस्काउंट भी लेकर आया है. ऐसे में जिन लोगों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट में है, उनको इससे फायदा होने वाला है. दरअसल, स्टेट बैंक इंडिया ने एक बार फिर ये ऑफर देते हुए ‘YONO Super Saving Days’ की शुरुआत की है. यह एक तरह का ऑफर है, जो एसबीआई बैंकिंग की ओर से दिया जा रहा है, जिसके जरिए आप सस्ते में शॉपिंग कर सकते हैं.

जिस तरह से फ्लिपकार्ट, एमेजॉन की ओर से कुछ दिनों के लिए स्कीम की शुरुआत की जाती है और उन दिनों में ग्राहको को स्पेशल दिए जाते हैं. वैसे ही एसबीआई की ओर कुछ दिनों के लिए एक्सट्रा डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस ऑफर की शुरुआत जल्द होने वाली है और आप कुछ दिन तक आप इसका फायदा उठा सकते हैं. ऐसे में जानते हैं कि आप कब से कब तक इसका फायदा उठा सकते हैं और किन-किन जगहों पर इसका फायदा उठा सकते हैं. आइए एसबीआई के इस खास ऑफर की खास बातें…

State Bank of India की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार, इस ऑफर की शुरुआत 4 मार्च से होने वाली है. साथ ही इस बैंक के ग्राहक 7 मार्च तक इसका फायदा ले सकते हैं. बैंक का कहना है कि यह ऑफर में बैंकिंग, लाइफस्टाइन प्लेटफॉर्म पर इसका फायदा उठाया जा सकता है. इससे पहले एक एडिशन की शुरुआत की गई थी, जिसमें 4 फरवरी से लेकर 7 फरवरी के बीच ग्राहकों को ऑफर दिया गया था.

3.45 करोड़ को मिलेगा फायदा

इस एडिशन में सिर्फ शॉपिंग में ही नहीं ट्रेवल, हॉस्पिलिटी, हेल्थ और अन्य ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में लोगों को फायदा मिलेगा. योनो ऐप के 3.45 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को इस ऑफर का लाभ मिलेगा. दरअसल, योनो सुपर सेविंग डेज के तहत यूजर्स को शानदार ऑफर दिया जा रहा है. इसके तहत अमेजॉन पर ऑनलाइन शॉपिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, ट्रैवल, हॉस्टिपटलिटी, फर्निचर समेत कई अन्य कैटगरी में शॉपिंग की जा सकती है.

इन जगह मिलेगा ऑफर

योनो सुपर सेविंग डेज में आप यदि ओयो (OYO Rooms) बुकिंग करते हैं तो आपको 50 फीसदी तक की छूट मिल सकती है. इस ऐप के जरिये आपको सैमसंग मोबाइल, टैबलेट और घड़ियों पर 15 फीसदी की छूट मिलेगी. इसके साथ ही अन्य एक्सक्लूसिव फायदा मिलेगा. योनो ऐप यूजर्स को पेपरफ्राई (Pepperfry) से फर्नीचर खरीदने पर 7 फीसदी की अतिरिक्त छूट मिलेगी. अमेजॉन से चुनिंदा कैटेगरी की खरीदारी पर 20 फीसदी तक कैशबैक(Cashback) भी मिलेगा. साथ ही एमेजॉन पर शॉपिंग से आपको 7.5 फीसदी तक का कैशबैक मिलेगा.

3 साल में 3.45 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड यूजर

देश में सबसे ज्यादा ग्राहक वाली बैंक एसबीआई ही है और हर बैंक के उपभोक्ता यही चाहते हैं कि उन्हें पैसे जमा करने, निकालने या ट्रांसफर करने में कोई दिक्कत न हो. घर बैठे या कहीं से भी ऑनलाइन जमा-निकासी या ट्रांसफर करने के उद्देश्‍य से ही भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने SBI YONO App लॉन्‍च किया था. SBI के एमडी (रिटेल एवं डिजिटल बैंकिंग) सीएस सेट्टी के मुताबिक, केवल 3 साल में योनो के 7.4 करोड़ डाउनलोड हो चुके, जबकि 3.45 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड यूजर हैं.

0 Response to "जिनका है SBI में खाता, उनकी अगले कुछ दिन है मौज! सस्ते में कर पाएंगे शॉपिंग, जानें- कैसे?"

Post a Comment

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
THE VOICE OF MP WHATSAPP GROUP

JOB ALERTS

JOB ALERTS
JOIN TELEGRAM GROUP

Slider Post