-->
पुरानी छावनी सड़क हादसे की परिवहन मंत्री ने दिए जांच के आदेश

पुरानी छावनी सड़क हादसे की परिवहन मंत्री ने दिए जांच के आदेश


पुरानी छावनी सड़क हादसे की परिवहन मंत्री ने दिए जांच के आदेश
आज सुबह 5 बजे पुरानी छावनी इलाके में हुए हादसे में गई थी 13 लोगो की जान

ग्वालियर। प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने ग्वालियर-मुरैना मार्ग पर हुई ऑटो-बस दुर्घटना की जांच के आदेश दिये है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश शासन के स्थानीय मंत्री  प्रदुम्मन सिंह तोमर घटना स्थल पर घटना के तुरन्त बाद पहुँच गये थे। परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने इस दुर्घटना को बहुत ही दर्दनाक एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मृतकों के प्रति अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। उन्होंने बताया कि आटो चालक सहित मारे गये 13 मृतकों के परिवारजनों को चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिये जाने के आदेश मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने दिये है। परिवहन मंत्री ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दुर्घटनाग्रस्त बस क्रमांक एम.पी.07-पी-6882 वर्ष 2018 में ग्वालियर परिवहन कार्यालय मं पंजीकृत है। जिसका फिटनेस वर्ष 2022, परमिट 2026 एवं वाहन का बीमा 31.08.2021 तक वैद्य पाया गया है। भविष्य में ऐसी दुर्घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिये गंभीरता से प्रयास किये जा रहे है।

गौरतलब है कि मंगलवार को प्रात: पाँच बजे ग्वालियर से दिल्ली जा रही निजी बस जो अरूण गुप्ता के नाम पंजीकृत है, ग्वालियर-मुरैना रोड़ पर जलालपुर गाँव के पास एक दूध वाले को बचाते हुए सामने से आ रहे ऑटो क्रमांक एम.पी.-07आर.ए.-2329 के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना के समय ऑटो में 12 महिलायें सवार थी। ऑगनवाड़ी में खाना बनाने के लिये ये महिलायें रात को दो ऑटो में सवार होकर जाती थी एवं सुबह काम वापसी के बाद वापस दो ऑटों से ही लौटती थी। घटना के दिन एक ऑटो खराब हो जाने के कारण वे एक ही आटो में सवार होकर लौट रही थी। ऑटो चालक सहित सभी 12 महिलाओं की दुर्घटना में मृत्यु हो गई। घटनास्थल पर आयुक्त परिवहन  मुकेश जैन एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मृतकों की सहायता एवं दुर्घटना की जाँच एवं घटनास्थल का मुआयना कर रहे है।

0 Response to "पुरानी छावनी सड़क हादसे की परिवहन मंत्री ने दिए जांच के आदेश"

Post a Comment

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
THE VOICE OF MP WHATSAPP GROUP

JOB ALERTS

JOB ALERTS
JOIN TELEGRAM GROUP

Slider Post