-->

CASH ON DELIVERY STORE ऑनलाइन शॉपिंग के लिए क्लिक करें

CASH ON DELIVERY STORE ऑनलाइन शॉपिंग के लिए क्लिक करें
FASHION OFFERS
घर बैठे 15 हजार रुपये कमाने का मौका, बस करना होगा सरकार का ये काम

घर बैठे 15 हजार रुपये कमाने का मौका, बस करना होगा सरकार का ये काम


अगर आप डिजाइनिंग का काम जानते हैं तो आपके पास घर बैठे 15 हजार रुपये तक कमाने का मौका है. इससे सभी क्रिएटिव अपने दूसरे काम के साथ आसानी से पैसे जीत सकते हैं


घर बैठे 15 हजार रुपये कमाने का मौका, बस करना होगा सरकार का ये काम
प्रतिभागियों से लोगो की प्रविष्टियां मांगी गई है और जिस प्रतिभागी का लोगो पसंद किया जाएगा, उन्हें 15 हजार रुपये मिलेंगे.

अगर आप डिजाइनिंग का काम जानते हैं तो आपके पास घर बैठे 15 हजार रुपये तक कमाने का मौका है. इससे सभी क्रिएटिव अपने दूसरे काम के साथ आसानी से पैसे जीत सकते हैं. दरअसल, राष्ट्रीय शहरी डिजिटल मिशन की ओर से ये कॉन्टेस्ट आयोजित किया गया है, जिसमें हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों को 15 हजार रुपये जीतने का मौका मिलेगा. सरकार की ओर से समय समय पर इस तरह के कॉन्टेस्ट शुरू किए जाते हैं और इस पर राष्ट्रीय शहरी डिजिटल मिशन के लिए शुरू किया गया है.

ऐसे में जानते हैं कि आपको ये 15 हजार रुपये जीतने के लिए क्या करना होगा और कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने का क्या प्रोसेस है…

क्या करना होगा?

इस कॉन्टेस्ट में लोगों से राष्ट्रीय शहरी डिजिटल मिशन के लिए लोगो डिजाइन करने के लिए कहा गया है. प्रतिभागियों से लोगो की प्रविष्टियां मांगी गई है और जिस प्रतिभागी का लोगो पसंद किया जाएगा, उन्हें 15 हजार रुपये मिलेंगे. ऐसे में अगर आप लोगो डिजाइन कर सकते हैं तो जल्द से जल्द लोगो बनाकर भेज दें.

किन बातों का ध्यान रखना होगा?

– इस लोगो में एनयूडीएम की थीम का खास ध्यान रखा जाना चाहिए. आप इस थीम की ज्यादा जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं.

– इसके लिए आवेदन करने वक्त आपको लोगो के बारे में एक डिस्क्रीप्शन भी लिखना आवश्यक होगा.

– लोगो ऑरिजिनल होना चाहिए और इसमें कॉपीराइट कानून का उल्लंघन नहीं होना चाहिए.

– लोगो बनाते समय आप कुछ भी कॉपी करने से बचे.

– लोगो में कोई भी आपत्तिजनक कंटेंट नहीं होना चाहिए.

– जिस लोगो का चयन किया जाएगा, वो बाद में एनआईयूए की प्रोपर्टी हो जाएगी.

– एक आईडी से एक ही बार अप्लाई किया जा सकता है.

– आवेदन करने के लिए कोई भी फीस का भुगतान नहीं करना होगा. आप फ्री में इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.

– लोगो JPEG और PDF फॉरमेट में होना आवश्यक है.

– लोगो में सिर्फ हिंदी या अंग्रेजी में ही कोई कंटेंट दिया जा सकता है.

– लोगो कलर में डिजाइन किया होना आवश्यक है.

– जब लोगो को 100 पर्सेंट स्क्रीन के साथ देखा जाए तो यह एक दम साफ दिखाई देना चाहिए.

कब तक कर सकते हैं अप्लाई?

इस कॉन्टेस्ट में आप 30 मार्च 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं.

कैसे कर सकते हैं अप्लाई?

उम्मीदवारों को इसके लिए सिर्फ mygov पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा, इसके बाद ही आप अप्लाई कर सकते हैं.

इससे पहले भी सरकार ने कई लोगो कॉन्टेस्ट आयोजित किए थे और कई कॉन्टेस्ट में तो एक लाख रुपये तक का इनाम भी रखा गया था. दरअसल, हाल ही में सरकार ने अमृत महोत्सव को लेकर लोगो डिजाइन करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे, जिसमें विजेता को एक लाख रुपये देने का ऐलान किया गया था. हालांकि, अब इसके लिए आवेदन करने की आखिर डेट निकल चुकी है.

0 Response to "घर बैठे 15 हजार रुपये कमाने का मौका, बस करना होगा सरकार का ये काम"

Post a Comment

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
THE VOICE OF MP WHATSAPP GROUP

JOB ALERTS

JOB ALERTS
JOIN TELEGRAM GROUP

Slider Post