Cold Water for Skin: सुस्ती, थकान और गर्मी महसूस होने पर चेहरे को ठंडे पानी से धोने पर ताजगी और सूकूनभरा एहसास होता है। तो वहीं, चेहरे पर जमा गंदगी, धूल और चिपचिपापन भी कम हो जाता है। इसीलिए, दिन में 2-3 बार लोग चेहरा धोते हैं। ब्यूटी एक्सपर्ट्स भी चेहरे की नियमित सफाई की सलाह देते हैं। लेकिन, कई बार काम की थकान और खासकर, ठंड के मौसम में रात में चेहरे की साफ-सफाई कम करते हैं। आपके थोड़े-से आलस की वजह से आपकी त्वचा को बहुत नुकसान उठाना पड़ सकता है।
इसके उलट अगर आप रोज़ रात में सोने से पहले ठंडे पानी (Washing Face with Cold Water) से चेहरे की सफाई करते हैं तो, उससे आपकी स्किन संबंधित कई समस्याएं भी ठीक हो जाती हैं। आइए जानते हैं ठंडे पानी से चेहरा धोना क्यों है स्किन के लिए ज़रूरी। (Washing Face with Cold Water before bed)
ठंडे पानी से मुंह धोने के ब्यूटी बेनिफिट्स स्किन पोर्स की होती है सफाई त्वचा पर खुले स्किन पोर्स (Open Skin Pores) की वजह से पिम्पल्स की समस्या बहुत अधिक होने लगती है। धूल, मिटटी और गंदगी जमा होने के कारण स्किन पोर्स भर जाते हैं और इससे स्किन संबंधी कई समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में आप ठंडे पानी से चेहरा धोएं। इससे, ना केवल रोमछिद्रों की सफाई होगी बल्कि, एक्ने और ब्लैकहेड्स जैसी समस्याएं भी कम होंगी। (Beauty Benefits of Cold Water for Skin)
स्किन करती है ग्लो चेहरे पर इंस्टैंट ग्लो लाने के लिए ठंडे पानी से चेहरा धोना चाहिए। यह एक ब्यूटी सीक्रेट है जो बहुत कम लोगों को ही पता है। गुनगुने और सादे पानी से चेहरे पर वैसा निखार नहीं आता जैसा ठंडे पानी से आता है। दरअसल, ठंडे पानी से त्वचा को ताजगी मिलती है। जिससे, स्किन पर ग्लो आता है और आपका चेहरा भी सुंदर दिखायी देता है। यही नहीं ठंडे पानी से चेहरा साफ करने से त्वचा का टेक्स्चर भी बूस्ट होता है। (Tips for Glowing Instant Skin)
कम होती है चेहरे की सूजन सर्दियों में अक्सर, सोकर उठने के बाद चेहरा बहुत बड़ा या फूला हुआ दिखायी देता है। ऐसे लोगों को रात में सोने और सुबह उठने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से छींटे मारनी चाहिए। (Tips to reduce Face Swelling)
एंटी-एजिंग ठंडे पानी से चेहरा धोने से स्किन लम्बे समय तक हेल्दी और यंग दिखायी देती हैं। ठंडे पानी से चेहरा धोने से स्किन को हाइड्रेशन मिलता है। इसके अलावा झुर्रियां और महीन रेखाएं भी देरी से दिखती हैं। (Anti-ageing effects of Cold Water for Skin)
सन प्रोटेक्शन स्किन पर सूरज की अल्ट्रा वॉयलेट किरणों से बुरा असर पड़ता है। ठंडे पानी से चेहरा धोने से धूप के साथ त्वचा पर पड़नेवाली इन हानिकारक किरणों के डैमेज रिपेयर में मदद होती है और साथ ही स्किन सुरक्षित भी रहती है। स्किन सेल्स को हेल्दी रखने में भी यह तरीका काम आता है जिससे त्वचा हमेशा सुंदर दिखती है।
0 Response to "सोने से पहले ठंडे पानी से करें चेहरा साफ, एक्ने सहित कम हो जाएंगी ये 5 ब्यूटी प्रॉब्लम्स"
Post a Comment