-->
कृषि उपज मंडी मुरैना में जैविक–प्राकृतिक हाट बाजार का आयोजन

कृषि उपज मंडी मुरैना में जैविक–प्राकृतिक हाट बाजार का आयोजन


मुरैना। कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देशानुसार कृषि विभाग के मार्गदर्शन में रविवार, 04 जनवरी को कृषि उपज मंडी मुरैना परिसर में जैविक एवं प्राकृतिक हाट बाजार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जैविक खेती को प्रोत्साहन देना तथा उपभोक्ताओं को शुद्ध, प्राकृतिक उत्पाद उपलब्ध कराना रहा।

हाट बाजार में कृषि विभाग के उप संचालक श्री अनंत बिहारी सडै़या सहित जैविक व प्राकृतिक खेती से जुड़े उत्पादक कृषक, स्वयं सहायता समूह एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

जैविक हाट बाजार में जैविक शहद, गुड़, हल्दी, आंवला, दालें, तेल, वर्मी कम्पोस्ट, जीवामृत, केंचुआ खाद, अमरूद सहित अनेक प्रकार के जैविक एवं प्राकृतिक उत्पाद विक्रय हेतु उपलब्ध कराए गए। उपभोक्ताओं ने सीधे उत्पादकों से उत्पाद खरीदकर जैविक खेती को समर्थन दिया।

आयोजन को किसानों एवं नागरिकों से सकारात्मक प्रतिसाद मिला, वहीं कृषि विभाग द्वारा भविष्य में भी ऐसे हाट बाजार नियमित रूप से आयोजित करने की बात कही गई।

0 Response to "कृषि उपज मंडी मुरैना में जैविक–प्राकृतिक हाट बाजार का आयोजन"

Post a Comment

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
THE VOICE OF MP WHATSAPP GROUP

JOB ALERTS

JOB ALERTS
JOIN TELEGRAM GROUP

Slider Post