-->
नगर पालिका अम्बाह का अतिक्रमण हटाओ अभियान, 6 हजार रुपये के चालान — मानवीय संवाद भी बना उदाहरण

नगर पालिका अम्बाह का अतिक्रमण हटाओ अभियान, 6 हजार रुपये के चालान — मानवीय संवाद भी बना उदाहरण



अम्बाह— नगर पालिका अम्बाह द्वारा नगर को व्यवस्थित एवं सुगम बनाने के उद्देश्य से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई गंज से उसैथ रोड चुंगी तक की गई, जिसमें सड़क एवं सरकारी भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण हटाए गए।
अभियान के तहत जैन मंदिर के बगल में स्थित बसंत मेडिकल स्टोर, मायसेम सीमेंट एजेंसी की दुकान एवं एक परचून की दुकान के सामने से सरकारी भूमि पर किया गया अतिक्रमण हटाया गया। नियमों के उल्लंघन पर तीन चालान काटे गए, जिनकी कुल राशि 6000 रुपये रही।
यह कार्रवाई एसडीएम श्री रामनिवास सीकरवाए जी की मौजूदगी में तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) श्री शारिब कौशर के निर्देशन में संपन्न हुई। नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी पूरे समय मौके पर उपस्थित रहे।
अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई के दौरान एक मानवीय एवं प्रेरक दृश्य भी सामने आया। सीएमओ श्री शारिब कौशर स्वयं मौके पर उपस्थित रहकर नागरिकों से संवाद कर रहे थे। इसी दौरान एक मासूम बुजुर्ग ग्रामीण ने उनसे अपने गांव में फैले अतिक्रमण की ओर ध्यान दिलाते हुए उसे भी हटाने का अनुरोध किया। बुजुर्ग की सरल एवं निष्कपट अपील ने यह संदेश दिया कि आज भी आमजन ईमानदार एवं सक्रिय प्रशासन पर भरोसा करता है।
इसके पश्चात कन्या शाला रोड पर नालों पर बने अवैध चबूतरों को हटाने की कार्रवाई भी लगातार जारी रही।
नगर पालिका प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अतिक्रमण के विरुद्ध यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा और नागरिकों से अपील की है कि वे स्वयं अतिक्रमण न करें, अन्यथा नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

0 Response to "नगर पालिका अम्बाह का अतिक्रमण हटाओ अभियान, 6 हजार रुपये के चालान — मानवीय संवाद भी बना उदाहरण"

Post a Comment

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
THE VOICE OF MP WHATSAPP GROUP

JOB ALERTS

JOB ALERTS
JOIN TELEGRAM GROUP

Slider Post