-->
11 फरवरी 2023 का करंट अफेयर्स

11 फरवरी 2023 का करंट अफेयर्स

प्रश्न 1. हाल ही में किसे केन्द्रीय मंत्री ने आर्द्रभूमि संरक्षण के लिए “आर्द्रभूमि बचाओ अभियान” का शुभारंभ किया है?

a) हरदीप सिंह पूरी
b) राजनाथ सिंह
c) अजय सिंह
d) भूपेंदर सिंह

उत्तर: भूपेंदर सिंह - केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने हाल ही में गोवा में वेटलैंड बचाओ अभियान शुरू किया। इसके तहत दलदली भूमि के संरक्षण के लिए नागरिक भागीदारी का निर्माण होगा.

प्रश्न 2. निम्न में से किस क्रिकेट एसोसिएशन ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोंटी देसाई को मुख्य कोच नियुक्त किया है?

a) बांग्लादेश क्रिकेट एसोसिएशन
b)नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन
c) अफगानिस्तान क्रिकेट एसोसिएशन
d) चीन क्रिकेट एसोसिएशन

उत्तर : नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन - नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट के हाई परफोर्मेंस कोच मोंटी देसाई को मुख्य कोच नियुक्त किया है. मोंटी देसाई एक अन्य पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज प्रभाकर की जगह लेंगे, जिन्होंने दिसंबर 2022 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

प्रश्न 3. भारत सरकार ने हाल ही में आर्थिक सहायता योजना के अंतर्गत किस पडोसी देश को 50 बसें प्रदान की है?

a) बांग्लादेश
b) अफगानिस्तान
c) चीन
d) श्री लंका

उत्तर : श्री लंका - भारत सरकार ने हाल ही में आर्थिक सहायता योजना के अंतर्गत किस पडोसी देश श्री लंका को 50 बसें प्रदान की है. व्&

0 Response to "11 फरवरी 2023 का करंट अफेयर्स "

Post a Comment

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
THE VOICE OF MP WHATSAPP GROUP

JOB ALERTS

JOB ALERTS
JOIN TELEGRAM GROUP

Slider Post