
मेहनत का फल Motivational story in Hindi of Hard Work
ये कहानी है एक बुजुर्ग दम्पति की एक बुजुर्ग कपल जो इंडिया में रहता था एक शहर में सरहद में जहा नई नई मोहले बन रही होती है जहा मुश्किल से 4 5 माकन इनके मोहले में थे हमेसा इन्हे सुरक्षा का डर रहता था।
इनका बेटा इन्हे छोर कर के विदेश बस गया था अपने बीवी के साथ में क्यों की उसकी बीवी नहीं चाहती थी की वो इंडिया में शास शासुर की मदद करे।
बुजुर्ग कपल जिस मोहले में रहते थे वहां इन्हे हमेसा डर रहता था की कोई घटना न हो जाए इस लिए ज्यादा तर घर से बहार नहीं निकलते थे लेकिन फिर भी रूटीन था हर सुबह सूरज निकने के बाद टहलने के लिए निकल जाते थे दोनों पति पत्नी घूम कर के घर आते थे चाय पिते थे अपना रूटीन फॉलो करते थे।
एक दिन ऐसे ही निकले हुए थे घूमने के लिए तो उन्होंने देखा की एक लड़का तेजी से साइकिल चलता हुआ जा रहा है और उसके साइकिल के पीछे फावड़ा बंधा हुआ था इन्होने ज्यादा धयान नहीं दिया,
वही दूसरे दिन फिर से उसी टाइम पे वो लड़का देखा तीसरे दिन फिर से देखा चौथे दिन फिर से दिखा तो पाचवे दिन आंटी जी ने ऑनक्ल जी से पूछ ही लिया मुझे लगता है
की कुछ तो गर्बर है क्यों न हम पता करें कही ये लड़का गलत काम तो करने नहीं जा रहा है तो ऑनक्ल ने कहा क्या मतलब है छोरो ना लेकिन बीवी की डिमांड थी वो बोल रही थी की हमें चेक करना चाहिए हो सकता है
की हमरे मोहले में कोई गर्बर हो रही हो तो ऑनक्ल जी टाल नहीं सके तो अगले दिन ऑनक्ल जी ने निर्णय लिया की हम दोनों साथ में चलेंगे और इस साइकिल वाले का पीछा करेंगे की ये जा कहा रहा है ,
तो साइकिल वाला फिर से वापस आया फावड़ा पीछे बंधा हुआ था तेजी से लड़का उसके पीछे पीछे ये कपल भी जाने लगें तो थोड़ी दूर गए तो देखा की उस लड़के ने साइकिल खरी कर दी है एक बरे से पेड़ के पास।
पास में खाली सी जमीं थी जिसे वो लड़का खोदने लग गया ये दोनों कुछ देर देखने लगें की कर क्या रहा है कही कुछ गर्बर तो नहीं है लेकिन लड़का जमीं खोदे जा रहा था खोदे जा रहा था
फाइनली इन्होने हिमत कर के पूछ बहिया एक बात बताओ आप क्यों खोद रहे हो तो उस लड़के ने कहा की ऑनक्ल जी मैं आपको रोज़ देखता हु आप दोनों घूमने के लिए निकलते हैं आपको मुझसे घबराने की डरने ने की ज़रुरत नहीं है
और यहाँ जमीं इस लिए खोद रहा हु क्यों की मेरी नई नई नौकरी लगी है तो इन्होने ने पूछा की कहा नौकरी लगी है ऐसा कोनसा काम है जिमे जमीं खोदना है तो उस लड़के ने कहा की बरे दिन से बेरोजगार था
अब जा कर के मुझे फार्म हाउस में काम मिला है और उन्हें ऐसे लड़के की जरुरत है जिसे खेतो में काम करने का अनुभव हो मेरे पास में कोई भी अनुभव नहीं है इस लिए रोजाना मैं यह फावड़ा ले आता हु ज़मीं कोरने की प्रयास करता हु ताकि जैसे ही वह नौकरी पर शुरू हो उसके बाद मुझे नौकरी से निकल न जाए इस लिए रोज़ना मेहनत करता हु।
उस लड़के की बात सुने के बाद में ये जो बुजुर्ग कपल थे इन्होने उन्हें आशीर्वाद दिया और कहा प्रयास ही जिन्दगी में सब कुछ है।
0 Response to " मेहनत का फल Motivational story in Hindi of Hard Work"
Post a Comment