
Railway Good News: कल के बाद इस रूट में भी शुरु हो जाएंगी ये 4 पैसेंजर ट्रेनें, नोट कर के रख लें टाइमिंग
Sunday, 8 August 2021
Comment
New Trains to Starts: 10, 11, 12 और 13 अगस्त से अगली सूचना तक बरवाडीह से नेताजी सुभाष चन्द्र बोस गोमो और डेहरी-ऑन-सोन के बीच पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है

New Passenger Trains: रेलवे की ओर से लगातार ट्रेन सेवाओं में बढ़ोतरी की जा रही है. एक्सप्रेस ट्रेनों के बाद अब पैसेंजर ट्रेन सेवाएं भी लगातार बढ़ाई जा रही हैं. इसी क्रम में यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा 10, 11, 12 और 13 अगस्त से अगली सूचना तक बरवाडीह से नेताजी सुभाष चन्द्र बोस गोमो और डेहरी-ऑन-सोन के बीच पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है. इस बारे में पूर्व मध्य रेलवे की ओर से विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई है.

03361 नेताजी सुभाष चन्द्र बोस गोमो-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल: 03361 नेताजी सुभाष चन्द्र बोस गोमो-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल 10 अगस्त 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन नेताजी सुभाष चन्द्र बोस गोमो से 13.00 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 22.05 बजे बरवाडीह पहुंचेगी.

03363 बरवाडीह—डेहरी-ऑन-सोन पैसेंजर स्पेशल: 03363 बरवाडीह—डेहरी-ऑन-सोन पैसेंजर स्पेशल 11 अगस्त से अगले आदेश तक प्रतिदिन बरवाडीह से 17.00 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 22.00 बजे डेहरी-ऑन-सोन पहुंचेगी.

03364 डेहरी-ऑन-सोन—बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल: 03364 डेहरी-ऑन-सोन—बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल 12 अगस्त से अगले आदेश तक प्रतिदिन डेहरी-ऑन-सोन से 05.45 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 11.20 बजे बरवाडीह पहुंचेगी

03362 बरवाडीह-नेताजी सुभाष चन्द्र बोस गोमो पैसेंजर स्पेशल : 03362 बरवाडीह-नेताजी सुभाष चन्द्र बोस गोमो पैसेंजर स्पेशल 13 अगस्त से अगले आदेश तक प्रतिदिन बरवाडीह से 05.50 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 14.40 बजे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस गोमो पहुंचेगी.
0 Response to "Railway Good News: कल के बाद इस रूट में भी शुरु हो जाएंगी ये 4 पैसेंजर ट्रेनें, नोट कर के रख लें टाइमिंग"
Post a Comment