-->

CASH ON DELIVERY STORE ऑनलाइन शॉपिंग के लिए क्लिक करें

CASH ON DELIVERY STORE ऑनलाइन शॉपिंग के लिए क्लिक करें
FASHION OFFERS
MPPSC Exam 2021: 3.44 लाख उम्मीदवार देंगे परीक्षा, कोरोना संक्रमित भी होंगे शामिल, हर कैंडिडेट को करना होगा ये काम

MPPSC Exam 2021: 3.44 लाख उम्मीदवार देंगे परीक्षा, कोरोना संक्रमित भी होंगे शामिल, हर कैंडिडेट को करना होगा ये काम


MPPSC Exam 2021: कोविड-19 की वजह से टलने के बाद यह परीक्षा 25 जुलाई को आयोजित की जा रही है. दो सत्रों में आयोजित इस परीक्षा में कुल तीन लाख 44 हजार 491 उम्मीदवारों को भाग लेना है

MPPSC Exam 2021: 3.44 लाख उम्मीदवार देंगे परीक्षा, कोरोना संक्रमित भी होंगे शामिल, हर कैंडिडेट को करना होगा ये काम
(सांकेतिक फोटो)

MPPSC Exam 2021: कोविड-19 के प्रकोप के चलते दो बार टल चुकी मध्य प्रदेश राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 अब 25 जुलाई (रविवार) को आयोजित होने जा रही है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने सावधानी के तौर पर तय किया है कि इस प्रमुख भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले 3.44 लाख उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर इस बाबत घोषणापत्र देना होगा कि वे महामारी की जद से बाहर हैं. (MPPSC Exam 2021 guidelines, Declaration form Covid-19 positive candidates will also appear)

MPPSC के विशेष कार्याधिकारी रवींद्र पंचभाई ने बुधवार को बताया, ‘कोविड-19 से मुक्त उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पहुंचने पर एक घोषणापत्र पर दस्तखत करने होंगे कि वे संक्रमित नहीं हैं.’ उन्होंने बताया कि एमपीपीएससी को किसी उम्मीदवार के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की हालांकि अभी कोई सूचना नहीं मिली है. मगर एहतियात के तौर पर राज्य के 52 जिला मुख्यालयों में 64 विशेष केंद्र भी बनाए हैं. यहां संक्रमित उम्मीदवार अलग बैठकर परीक्षा दे सकते हैं. (MPPSC Exam 2021 guidelines)

संक्रमित उम्मीदवारों के लिए विशेष केंद्र

पंचभाई ने बताया कि राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए कुल 1,011 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें संक्रमित उम्मीदवारों के लिए 64 विशेष केंद्र शामिल हैं. एमपीपीएससी अधिकारी ने बताया कि राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा महामारी से बचाव के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आयोजित कराई जाएगी. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में सेनेटाइजर एवं पीने के पानी की बोतल लाने की छूट होगी. (MPPSC Exam 2021 Declaration form)

3.44 लाख उम्मीदवार लेंगे भाग

उन्होंने बताया कि रविवार को दो सत्रों में आयोजित इस परीक्षा में कुल तीन लाख 44 हजार 491 उम्मीदवारों को भाग लेना है. पंचभाई ने बताया कि कोविड-19 के प्रकोप के चलते वर्ष 2020 की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा दो बार टल चुकी है. उन्होंने बताया कि पहले यह परीक्षा 11 अप्रैल को होनी थी, लेकिन महामारी के बढ़ते मामलों के चलते इसकी तारीख बदलकर 20 जून कर दी गई थी तथा बाद में इसकी तारीख फिर बदलते हुए 25 जुलाई कर दी गई थी. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस की भीषण लहर देखने को मिली थी.

0 Response to "MPPSC Exam 2021: 3.44 लाख उम्मीदवार देंगे परीक्षा, कोरोना संक्रमित भी होंगे शामिल, हर कैंडिडेट को करना होगा ये काम"

Post a Comment

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
THE VOICE OF MP WHATSAPP GROUP

JOB ALERTS

JOB ALERTS
JOIN TELEGRAM GROUP

Slider Post