-->

CASH ON DELIVERY STORE ऑनलाइन शॉपिंग के लिए क्लिक करें

CASH ON DELIVERY STORE ऑनलाइन शॉपिंग के लिए क्लिक करें
FASHION OFFERS
दिल्ली कौशल और उद्यमिता विश्वविद्यालय ने लॉन्च किए ये स्पेशल कोर्स, जानें डिटेल

दिल्ली कौशल और उद्यमिता विश्वविद्यालय ने लॉन्च किए ये स्पेशल कोर्स, जानें डिटेल


DSEU की स्थापना दिल्ली सरकार ने अगस्त 2020 में छात्रों को विश्वस्तरीय कौशल प्रदान करने के उद्देश्य से की थी. विश्वविद्यालय की कुलपति निहारिका वोहरा ने कहा कि नये पाठ्यक्रम छात्रों को रोजगार के अनेक अवसर प्रदान करेंगे

दिल्ली कौशल और उद्यमिता विश्वविद्यालय ने लॉन्च किए ये स्पेशल कोर्स, जानें डिटेल
दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी ने शुरू किया स्पेशल कोर्स..

दिल्ली कौशल और उद्यमिता विश्वविद्यालय (Delhi Skill and Entrepreneurship University, DSEU) ने नये पाठ्यक्रम निकाले हैं जिनमें उद्योगों में काम का अनुभव, प्रवेश के लिए कोई आयु सीमा नहीं होना जैसी विशेषताएं हैं. डीएसईयू की स्थापना दिल्ली सरकार ने अगस्त 2020 में छात्रों को विश्वस्तरीय कौशल प्रदान करने के उद्देश्य से की थी. विश्वविद्यालय की कुलपति निहारिका वोहरा ने कहा कि नये पाठ्यक्रम छात्रों को रोजगार के अनेक अवसर प्रदान करेंगे. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने खुदरा प्रबंधन पर एक डिग्री पाठ्यक्रम शुरू किया है जिसमें छात्र सप्ताह में तीन दिन उद्योगों के साथ काम करेंगे और उन्हें पारिश्रमिक मिलेगा, वहीं तीन दिन वे अध्ययन करेंगे.

इसी तरह एक पाठ्यक्रम ‘स्वच्छता प्रबंधन में सुविधाओं’ का है जिसका कोविड-19 के हालात को देखते हुए इस समय काफी महत्व है. विश्वविद्यालय ने दिल्ली में झुग्गी बस्तियों के पास लाइटहाउस लगाने के लिए पुणे के गैर-सरकारी संगठन लाइटहाउस कम्युनिटीज फाउंडेशन के साथ करार भी किया है जिसके तहत दिल्ली में शुरुआती चार लाइटहाउस कालकाजी, मल्कागंज, मटिया महल और पटपड़गंज में लगाये जाएंगे.

इग्नू ने लॉन्च किए 2 नए पोस्टग्रेजुएट कोर्स

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) ने दो पोस्टग्रेजुएट कार्यक्रम शुरू किए हैं, इनमें मास्टर ऑफ साइंस (इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी) और मास्टर ऑफ आर्ट्स (उद्यमिता) शामिल हैं. संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित ‘विश्व युवा कौशल दिवस’ के अवसर पर 15 जुलाई, 2021 को स्कूल ऑफ वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग द्वारा दोनों पीजी कार्यक्रम शुरू किए गए. छात्र 31 जुलाई तक ignouadmission.samarth.edu.in पर इन पीजी कार्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

पीजी कार्यक्रम वस्तुतः प्रोफेसर नागेश्वर राव, कुलपति इग्नू द्वारा शुरू किए गए. वर्चुअल लॉन्च में यूएनडीपी के बाहरी विशेषज्ञ, अरुण सहदेव, कंट्री कोऑर्डिनेटर (यूएनवी) शामिल थे; प्रोफेसर संजय सहगल, डीन वित्तीय अध्ययन विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय; डॉ जे एस जुनेजा, एक उद्यमिता विशेषज्ञ, और प्रोफेसर सुशीला मदान एक सूचना सुरक्षा विशेषज्ञ भी लॉन्च में शामिल थे.

(भाषा इनपुट के साथ)

0 Response to "दिल्ली कौशल और उद्यमिता विश्वविद्यालय ने लॉन्च किए ये स्पेशल कोर्स, जानें डिटेल"

Post a Comment

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
THE VOICE OF MP WHATSAPP GROUP

JOB ALERTS

JOB ALERTS
JOIN TELEGRAM GROUP

Slider Post