
मध्य प्रदेश के अमरकंटक में सभी पात्र लोगों को लगा कोविड-19 वैक्सीन का पहला टीका, CM शिवराज ने बताया दूसरों के लिए मिसाल
आधिकारिक तौर पर सोमवार को शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अमरकंटक के लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर दूसरों के लिए एक मिसाल कायम की है तथा समाज के सभी वर्गों की भागीदारी प्रशंसनीय है
मध्य प्रदेश के अमरकंटक कस्बे में सभी पात्र लोगों को कोविड-19 रोधी टीके (Covid-19 Vaccine) की पहली खुराक लगाई जा चुकी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने के लिए कस्बे के निवासियों को बधाई दी है. अनूपपुर जिले में स्थित अमरकंटक ही मध्यप्रदेश की जीवन रेखा पवित्र नर्मदा नदी का उद्गम स्थल है.
आधिकारिक तौर पर सोमवार को यहां चौहान ने कहा कि अमरकंटक के लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर दूसरों के लिए एक मिसाल कायम की है तथा समाज के सभी वर्गों की भागीदारी प्रशंसनीय है.
सूत्रों ने बताया कि अमरकंटक में कुल 4,732 लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है. यहां नगर पंचायत में 15 वार्ड हैं और मतदाता सूची के अनुसार इसमें कुल 5,055 मतदाता हैं. इनमें से 4,732 लोगों को कोविड-19 के टीके की पहली खुराक लग चुकी है. उन्होंने बताया कि अन्य लोगों में 47 लोग विभिन्न बीमारियों से पीड़ित हैं. 245 लोग शहर के बाहर हैं और शेष लोगों की मौत हो गई है.
टीकाकरण में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे लोग
अनूपपुर की जिलाधिकारी सोनिया मीणा ने कहा कि 18 से 44, 45 से 59 वर्ष तथा 60 से अधिक आयु वालों के लिए टीकाकरण अभियान चल रहा है और लोगों ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. शनिवार को चौहान ने कहा कि खजुराहो में 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड-19 के खिलाफ टीका लगाया गया है. उन्होंने प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो के नागरिकों की जागरूकता को इस सफलता का श्रेय दिया. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश में रविवार तक कुल 2,78,67,459 लोगों को कोविड-19 के खिलाफ टीके लगाए जा चुके हैं.
(इनपुट-भाषा)
0 Response to "मध्य प्रदेश के अमरकंटक में सभी पात्र लोगों को लगा कोविड-19 वैक्सीन का पहला टीका, CM शिवराज ने बताया दूसरों के लिए मिसाल"
Post a Comment