-->

Follow Me Whatsapp Channel 👇👇👇

Follow Me Whatsapp Channel 👇👇👇
अपने नंबर को प्राइवेट रखें और फॉलो करें हम आपको Daily Update देते रहेंगे
रेलयात्रियों के लिए बड़ी खबर! मुंबई समेत MP, UP और बिहार रूट्स की 20 ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए, देखें लिस्ट

रेलयात्रियों के लिए बड़ी खबर! मुंबई समेत MP, UP और बिहार रूट्स की 20 ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए, देखें लिस्ट


पिछले दिनो पैसेंजर सेवाएं और कुछ फीसदी एक्सप्रेस ट्रेनें भी फिर से बंद कर दी गईं. अब यात्रियों की जरूरत और अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक बार फिर से बहुत सारी ट्रेनों की सेवाएं बढ़ा दी हैं

रेलयात्रियों के लिए बड़ी खबर! मुंबई समेत MP, UP और बिहार रूट्स की 20 ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए, देखें लिस्ट
Indian Railway: स्‍पेशल ट्रेन

Indian Railways News: कोरोना काल में लगातार ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं. पिछले साल जब रेलवे ने लॉकडाउन में सारी ट्रेन सेवाएं बंद कर दी थी, तब एक तरह से पूरा देश ही थम गया था. फिर धीरे-धीरे करीब 70 फीसदी ट्रेन सेवाएं बहाल हो गईं. लेकिन फिर कोरोना की दूसरी लहर ने एक बार फिर से कुछ हद तक रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया. हालांकि अभी भी जरूरत के मुताबिक ट्रेन सेवाएं कमोबेश दी जा रही हैं.

पिछले दिनो कोरोना के पीक पकड़ने के कारण और यात्रियों की घटती संख्या देख कम दूरी की पैसेंजर सेवाएं और कुछ फीसदी एक्सप्रेस ट्रेनें भी फिर से बंद कर दी गईं. अब यात्रियों की जरूरत और अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक बार फिर से बहुत सारी ट्रेनों की सेवाएं बढ़ा दी हैं.

20 स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए

पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनस, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद आदि स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर, दानापुर सहित अन्य स्टेशनों के लिए वर्तमान में चलाई जा रहीं 20 स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की गई है. सभी स्पेशल ट्रेनें पूर्णतया आरक्षित हैं और सफर के दौरान यात्रियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है.

यहां देखें ट्रेनों की सूची

1. 09005 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल का परिचालन 11 जून 2021 को किया जाएगा.

2. 09006 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल का परिचालन 14 जून 2021 को किया जाएगा.

3. 09011 उधना-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 07 जून 2021 को किया जाएगा.

4. 09012 दानापुर-उधना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 09 जून 2021 को किया जाएगा.

5. 09049 मुंबई सेंट्रल- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 08, 10 और 12 जून को किया जाएगा.

6. 09050 समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10, 12 और 14 जून को किया जाएगा.

7. 09117 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 11 जून 2021 को किया जाएगा.

8. 09118 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 14 जून 2021 को किया जाएगा.

9. 09175 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 06 जून 2021 को किया गया.

10. 09176 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 08 जून 2021 को किया जाएगा.

11. 09177 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 09 जून 2021 को किया जाएगा.

12. 09178 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 12 जून 2021 को किया जाएगा.

13. 09181 बांद्रा टर्मिनस- दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 08 जून 2021 को किया जाएगा.

14. 09182 दानापुर-बड़ोदरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10 जून 2021 को किया जाएगा.

15. 09453 अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 06 जून 2021 को.

16. 09454 समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 09 जून 2021 को किया जाएगा.

17. 09501 ओखा-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 11 जून 2021 को किया जाएगा.

18. 09502 गुवाहाटी-ओखा स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 14 जून 2021 को किया जाएगा.

19. 09521 राजकोट- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 09 जून 2021 को किया जाएगा.

20. 09522 समस्तीपुर-राजकोट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 12 जून 2021 को किया जाएगा.

इन स्पेशल ट्रेनों का समय, ठहराव और कोच संयोजन पूर्ववत रहेगा.

0 Response to "रेलयात्रियों के लिए बड़ी खबर! मुंबई समेत MP, UP और बिहार रूट्स की 20 ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए, देखें लिस्ट"

Post a Comment

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
THE VOICE OF MP WHATSAPP GROUP

JOB ALERTS

JOB ALERTS
JOIN TELEGRAM GROUP

Slider Post