-->

CASH ON DELIVERY STORE ऑनलाइन शॉपिंग के लिए क्लिक करें

CASH ON DELIVERY STORE ऑनलाइन शॉपिंग के लिए क्लिक करें
FASHION OFFERS
MP Unlock: अब शादियों में दोनों पक्ष के 20-20 लोग शामिल हो सकेंगे, मेहमानों का कोविड टेस्ट अनिवार्य; 15 जून के बाद इन सभी मामलों में भी दी जा सकती है छूट

MP Unlock: अब शादियों में दोनों पक्ष के 20-20 लोग शामिल हो सकेंगे, मेहमानों का कोविड टेस्ट अनिवार्य; 15 जून के बाद इन सभी मामलों में भी दी जा सकती है छूट



राज्य के तीन बड़े शहर भोपाल, इंदौर और जबलपुर में अभी भी पूरे प्रदेश के मुकाबले सबसे ज्यादा केस मिल रहे हैं. हालांकि केस मिलने की संख्या इन शहरों में भी पहले के मुकाबले बहुत ज्यादा कम है

MP Unlock: अब शादियों में दोनों पक्ष के 20-20 लोग शामिल हो सकेंगे, मेहमानों का कोविड टेस्ट अनिवार्य; 15 जून के बाद इन सभी मामलों में भी दी जा सकती है छूट
सीएम शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में ऐसे बहुत से लोग हैं जिनकी शादी कोरोना(covid -19) के कारण नहीं हो सकी. अब सीएम शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan) ने लॉकडाउन(mp lockdown) में छूट देते हुए तत्काल रूप से शादियों में वर और वधू पक्ष के 20-20 लोगों के शामिल होने की अनुमति दे दी है. हालांकि शादी में शामिल होने वाले लोगों को कोरोना टेस्ट करना होगा. अभी तक शादियों में दोनो पक्ष के 10-10 लोगों के शामिल होने की अनुमति थी.

इसी के ही साथ प्रदेश में लगे लॉकडॉउन में भी 15 जून के बाद और छूट दिए जाने के संकेत भी मुख्यमंत्री चौहान ने दिए हैं. सीएम ने प्रशासन और क्राइसिस मैनेजमेंट(Crisis Management) की तारीफ करते हुए कहा कि आज प्रदेश की स्थिति बहुत बेहतर है. पूरे राज्य में कोरोना के सिर्फ 276 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. ऐसे में जीवन को पहले की तरह दोबारा पटरी पर लाना बेहद जरूरी है, लेकिन सावधानी रखना भी उतना ही जरूरी है. क्या कब तक बंद रहेगा और किसे छूट मिलेगी, ये क्राइसिस मैनेजमेंट ही तय करेगा.

राज्य के 3 शहरों में ही मिल रहे सबसे ज्यादा कोरोना के केस

राज्य के तीन बड़े शहर भोपाल, इंदौर और जबलपुर में अभी भी पूरे प्रदेश के मुकाबले सबसे ज्यादा केस मिल रहे हैं. हालांकि केस मिलने की संख्या इन शहरों में भी पहले के मुकाबले बहुत ज्यादा कम है. जबलपुर में 13-14 केस रोज मिल रहे हैं. 20 जिले ऐसे हैं, जहां एक भी पॉजिटिव केस नहीं है. प्रदेश में पॉजिटिविटी सिर्फ 0.3% रह गई है.

तीसरी लहर दिखाई दे रही

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी देशों में कोरोना के केस लॉकडाउन खुलने के बाद बढ़ गए हैं. तीसरी लहर दिखाई दे रही है. क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी का काम खत्म नहीं हुआ. ये ऐसा ढांचा बन गया है, जिसको हम बनाए रखना चाहते हैं.

प्रदेश में होंगे हर रोज 80 हजार टेस्ट

सीएम ने कहा, ‘हम प्रदेश में 80 हजार टेस्ट रोज करेंगे. जिले के हर​ हिस्से में हमें टेस्ट करना है ताकि कोई पेशेंट ना छूटे. पॉजिटिव केस में से प्रत्येक की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करेंगे. संपर्क में आए लोगों का भी टेस्ट होगा. पॉजिटिव मिलने पर उसे आइसोलेशन में रखें.

सभी को समझनी होगी अपनी जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि सरकार टेस्ट करेगी और क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी इसका पालन करवाएग, लेकिन जितनी जवाबदारी मेरी है, उतनी ही जवाबदारी आपकी भी है. इसलिए सावधानी से रहे और टीकाकरण जरूर कराए है

0 Response to "MP Unlock: अब शादियों में दोनों पक्ष के 20-20 लोग शामिल हो सकेंगे, मेहमानों का कोविड टेस्ट अनिवार्य; 15 जून के बाद इन सभी मामलों में भी दी जा सकती है छूट"

Post a Comment

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
THE VOICE OF MP WHATSAPP GROUP

JOB ALERTS

JOB ALERTS
JOIN TELEGRAM GROUP

Slider Post