
IRCTC का South India Tour पैकेज: 25000 रुपये से शुरू, जानिए इससे जुड़ी सभी बातें
साउथ इंडिया घूमने जाने का प्लान कर रहें हैं तो IRCTC साउथ इंडिया टूर पैकेज (SOUTH INDIA TOUR) ऑफर कर रहा. जहां आप इन जगहों का ले सकते हैं टूर
आईआरसीटीसी (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) जोनल ऑफिस, मुंबई एक साउथ इंडिया टूर पैकेज (South India Tour Package) ऑफर कर रहा है. इस टूर पैकेज में काफी सारी जगहों को कवर किया जा रहा है जिसमें रामेश्वरम, मदुरई,
आइए सबसे पहले जानते हैं आप कहां-कहां घूम सकते हैं…
रामेश्वरम – यह तीर्थ हिन्दुओं के चार धामों में से एक है. यहां स्थापित शिवलिंग बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है. ये हिंद महासागर और बंगाल की खाड़ी से चारों ओर से घिरा हुआ एक सुंदर द्वीप है
मुदरई– मुदरई या मदुरै प्रचीन शहरों में से एक है. इसे कई नामों से बुलाते हैं, जैसे कूडल मानगर, कभी ना सोने वाली नगरी, मोगरे की नगरी और पूर्व का एथेंस. ये वैगई नदी के किनारे स्थित है.
कन्याकुमारी- हिन्द महासागर, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर का संगम स्थल है. यहां अलग-अलग सागर अपने अलग-अलग रंगो को बिखेरते हैं. भारत के सबसे दक्षिण छोर पर बसा कन्याकुमारी वर्षो से कला, संस्कृति, सभ्यता का प्रतीक रहा है. जो की भारत के पर्यटक स्थलों में शामिल है. यहां सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा काफी सुंदर होता है.
तिरुवनंतपुरम – केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम को त्रिवेंद्रम के नाम से भी जाना जाता है. इसे देवताओं की नगरी भी कहा जाता है. इस शहर को महात्मा गांधी ने नित हरा नगर की संज्ञा दी थी.
पैकेज डिटेल
1.) पैकेज का नाम – साउथ इंडिया टूयर (South India Tour)
2.) ट्रैवलिंग मोड – फलाइट
3.) कितने दिन के लिए- 5 रात और 6 दिन
4.) टूर इटिनेररी – मूंबई- मदुरई- रामेश्वरम- कन्याकुमारी- तिरुवनंतपुरम – मूंबई
5.) क्लास – कंफर्ट
6.) तारीक – 09.03.2021 से 14.03.2021
7.) मील प्लान – ब्रेकफास्ट और डिनर
8.) कहां से – मुंबई
पैकेज कॉस्ट कलास- कंफर्ट
कैटेगोरी
1.) अडल्ट ऑन सिंगल ऑक्यूपेंसी – 37800 रुपये
2.) अडल्ट ऑन डबल ऑक्यूपेंसी – 27500 रुपये
3.) अडल्ट ऑन ट्रिपल ऑक्यूपेंसी- 25400 रुपये
4.) चाइल्ड विथ बेड ( 2 से 11 साल) – 22600 रुपये
5.) चाइल्ड विथआउट बेड ( 2 से 11 साल) – 18600 रुपये
कैंसिलेशन पॉलिसी
1.) डिपार्चर डेट से 21 दिनों पहले – पैकेज कॉस्ट पर 30 प्रतिशत
2.) डिपार्चर डेट से 21 से 15 दिनों पहले – पैकेज कॉस्ट पर 55 प्रतिशत
3.) डिपार्चर डेट से 14 से 08 दिनों पहले – पैकेज कॉस्ट पर 80 प्रतिशत
4.) डिपार्चर डेट से 7 से 0 दिनों पहले – पैकेज कॉस्ट पर 100 प्रतिशत
0 Response to "IRCTC का South India Tour पैकेज: 25000 रुपये से शुरू, जानिए इससे जुड़ी सभी बातें"
Post a Comment