-->

CASH ON DELIVERY STORE ऑनलाइन शॉपिंग के लिए क्लिक करें

CASH ON DELIVERY STORE ऑनलाइन शॉपिंग के लिए क्लिक करें
FASHION OFFERS
Bank of Baroda में बेटी के लिए सिर्फ 250 रुपये में खोलें ये खास खाता, रोजाना 35 रुपये जोड़कर पाएं 5 लाख

Bank of Baroda में बेटी के लिए सिर्फ 250 रुपये में खोलें ये खास खाता, रोजाना 35 रुपये जोड़कर पाएं 5 लाख


Bank of Baroda में भी सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाया जा सकता है. इसमें रोजाना 35 रुपये यानी महीने में करीब 1,000 रुपये (सालाना 12,000 रुपये) जमा करने पर आपको मैच्योरिटी पर 5 लाख रुपये से अधिक मिल जाएंगे

Bank of Baroda में बेटी के लिए सिर्फ 250 रुपये में खोलें ये खास खाता, रोजाना 35 रुपये जोड़कर पाएं 5 लाख

देश के बड़े सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB-Bank of Baroda) में केंद्र सरकारी सबसे खास योजना सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाया जा सकता है. इस योजना में पैसा लगाने वालों को किसी भी सरकारी योजना से ज्यादा मुनाफा मिलता है. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर आप रोजाना करीब 35 रुपये बचाकर बेटी के लिए 5 लाख का फंड तैयार कर सकते हैं. आइए जानें योजना के बारे में…

बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, लड़कियों के कल्याण के लिए जीवन के महत्वपूर्ण काम जैसे शिक्षा और शादी के लिए पैसों में मदद के लिए सुकन्या समृद्धि योजना 2 दिसंबर 2014 बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के तहत शुरू की गई थी. सुकन्या समृद्धि योजना पर टैक्स फायदे के साथ 7.6 % (01.01.2021 -to-31.03.2021) की ब्याज दर से रिटर्न भी मिल रहा है

इस स्कीम में अब तक दिए गए ब्याज
अप्रैल 1, 2014: 9.1%
अप्रैल 1, 2015: 9.2%
अप्रैल 1, 2016 -जून 30, 2016: 8.6%
जुलाई 1, 2016 -सितम्बर 30, 2016: 8.6%
अक्टूबर 1, 2016-दिसम्बर 31, 2016: 8.5%
जुलाई 1, 2017-दिसंबर 31, 2017 8.3%
जनवरी 1, 2018 -मार्च 31, 2018 : 8.1%
अप्रैल 1, 2018 – जून 30, 2018 : 8.1%
जुलाई 1, 2018 -सितंबर 30, 2018 : 8.1%
अक्टूबर 1, 2018 – दिसंबर 31, 2018 : 8.5%
जनवरी 1, 2019 – मार्च 31, 2019 : 8.5%

मौजूदा समय में 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है.

कौन खोल सकता है सुकन्या समृद्धि योजना में खाता

कन्या शिशु के जन्म होने के बाद से दस वर्ष की होने तक उसके नाम पर खाता खोला  जा सकते हैं.

सिर्फ 250 रुपये में खुलाता है खाता

कोई भी खाता कम से कम 250 रुपये के आरंभिक जमा के साथ खोला जा सकता है. फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का कहना है कि सुकन्या समृद्धि योजना में सालाना 20,000 रुपये जमा करने पर 14 साल तक सालाना 2,80,000 रुपये जमा होंगे. 21 साल बाद मेच्योर होने पर करीब 10 लाख का फंड बन जाएगा.

वहीं रोजाना के 35 रुपये यानी महीने में करीब 1,000 रुपये जो सालाना 12,000 रुपये हो जाएंगे, जमा करने पर आपको मैच्योरिटी पर 5 लाख रुपये से अधिक मिल जाएंगे.

एक साल में कितना पैसा लगा सकते है

एक फाइनेंशियल ईयर (एक अप्रैल से शुरू होता है अगले साल 31 मार्च को खत्म होता है) में 1.5 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं. यह राशि एक बार में या अनेक बार में सौ के गुणक में जमा की जा सकती है लेकिन अधिकतम सीमा पार नहीं होनी चाहिए.21 वर्ष की समाप्ति पर खाता परिपक्व हो जाएगा.

टैक्स पर कितना फायदा मिलता है

‘सुकन्या समृद्धि खाता’ योजना के तहत जमाराशियां पर इनकम टैक्स अधिनियम, 1961 की 80 सी के तहत छूट मिलती है.

कब तक मिलता है ब्याज

खाताधारक अपनी जमा राशि पर 7.6% (01.10.2020 to 31.12.2020) ब्याज कमा सकते हैं. वित्तीय वर्ष के अंत में खाते में वार्षिक ब्याज मिलता है. ता खोलने की तारीख से 21 वर्ष पूरा होने के बाद कोई ब्याज देय नहीं है.

जरूरी बातें

खाते की संचालन अवधि के दौरान अगर खाताधारक एनआरआई बन जाए, खाते को परिपक्वता तक जारी रखा जाएगा. परंतु, यदि खाताधारक भारत की नागरिकता समाप्त कर देता हो तो खाता बंद समझा जाएगा.

किसी भी संरक्षक द्वारा खाता खोला जा सकता है, उस कन्या के नाम से जिसकी उम्र खाता खोलने की तारीख पर दस वर्ष न हुई हो.

किसी भी परिवार के अधिकतम दो खाते खोले जा सकते हैं , परन्तु दो से अधिक खाते किसी परिवार में तब ही खोले जा सकेंगे यदि ऐसे बच्चे जन्म के प्रथम द्वितीय प्रक्रम में जन्मे हो या दोनों ऐसे बच्चों हो, जो जन्म के समय में जुड़वां/तीन बच्चों एक या साथ जन्मे हो, और संरक्षक द्वारा शपथ पत्र के साथ उनका जन्म प्रमाणपत्र प्रस्तुत किया गया हो.

सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट देशभर में कहीं भी ट्रांसफर हो सकता है, अगर खाताधारक खाता खोलने की मूल जगह से कहीं और शिफ्ट हो गया हो. अकाउंट ट्रांसफर फ्री ऑफ कॉस्ट है, हालांकि इसके लिए एकाउंट होल्डर या उसके माता-पिता/अभिभावक के शिफ्ट होने का सबूत दिखाना पड़ेगा.

अगर इस तरह का कोई सबूत नहीं दिखाया गया तो अकाउंट ट्रांसफर के लिए पोस्ट ऑफिस या बैंक को 100 रुपये फीस चुकाना पड़ेगा जहां खाता खोला गया है. जिस बैंक या पोस्ट ऑफिस में कोर बैंकिंग सिस्टम की सुविधा है, वहां सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट ट्रांसफर इलेक्टॉनिक तरीके से हो सकता है.

अगर आपके घर में भी छोटी बच्ची है तो आप उसकी पढ़ाई-शादी के वक्त एकमुश्त मदद पाने के लिए केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर सकते हैं.

10 साल से कम उम्र की बेटी की उच्च शिक्षा और शादी के लिए बचत करने के लिहाज से केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना एक अच्छी निवेश योजना है. निवेश के इस बेहतरीन विकल्प में पैसे लगाने से आपको इनकम टैक्स बचाने में भी मदद मिलती है.

इस लिंक पर खाते से जुड़ी सभी जानकारियां मिलेंगी bankofbaroda.in/sukanya-samriddhi-accounts-2014-hi.html

0 Response to "Bank of Baroda में बेटी के लिए सिर्फ 250 रुपये में खोलें ये खास खाता, रोजाना 35 रुपये जोड़कर पाएं 5 लाख"

Post a Comment

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
THE VOICE OF MP WHATSAPP GROUP

JOB ALERTS

JOB ALERTS
JOIN TELEGRAM GROUP

Slider Post