कोरोना का खौफ : भारत की सबसे बड़ी देहमंडी में पसरा सन्नाटा
भारत के सबसे बड़े रेड लाइट इलाके में कोरोना संक्रमण की आशंका के कारण सन्नाटा पसरा हुआ है। कोलकाता (Kolkata) स्थित देहमंडी सोनागाछी की यौनकर्मी इस आपदा से परेशान हैं। उनके संगठन ने सोमवार से इलाके में जागरुकता अभियान शुरू करने की घोषणा की है। West Bengal Corono Scare: Sonagachi Red Light Area Turned Empty कोलकाता. विश्व भर में महामारी घोषित किए जा चुके कोरोना संक्रमण का असर भारत की सबसे बड़ी देहमंडी सोनागाछी पर भी पड़ा है। उत्तर कोलकाता में स्थित इस रेड लाइट इलाके में पिछले कई दिनों से सन्नाटा पसरा हुआ है। यौनकर्मी आगंतुकों की घटती संख्या से परेशान हैं। उनके संगठन ने समस्या से निपटने के लिए जल्द ही जागरूकता अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। शुक्रवार रात दुर्गाचरण स्ट्रीट, मस्जिद बाड़ी लेन, सेठबागान व आसपास की तंग गलियों में फैले रेड लाइट इलाके में यौनकर्मियों की संख्या नगण्य दिखी। वहीं चितरंजन एवेन्यू पर शाम ढलते ही जुटने वाली भीड़ भी नदारद रही। नोटबंदी से भी बुरे हालात आगंतुको की कमी का कारण पूछने पर बारासात निवासी यौनकर्मी ने बताया कि कुछ दिनों से हालत खराब है। आगंत
Comments
Post a comment