
दिग्विजय का ज्योतिरादित्य को जबाव…शिकारी भी जिंदा है….सिंधिया ने कहा था टाइगर अभी जिंदा है….

भोपाल। कांग्रेस से भाजपा में गये ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कल भोपाल में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को चुनौती देते हुए कहा था कि “टाइगर अभी जिन्दा है।” इसके जबाव में दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमने भी शेर के शिकार किये हैं। इंदिरा गांधी द्वारा कानून बना देने के बाद हमने शिकार करना बंद कर दिया था।
मप्र की सियासत में टाइगर जमकर धमाल मचा रहा है। पिछले साल कमलनाथ सरकार को चेतावनी देते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि “टाइगर अभी जिन्दा है।” शिवराज सिंह ने स्वयं को टाइगर घोषित कर दिया था।
गुरूवार को शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार के कार्यक्रम में शामिल होने आए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंच से कमलनाथ और दिग्विजय को ललकारते हुए कहा कि इतना समझ लो टाइगर अभी जिंदा है।
आज सुबह दिग्विजय सिंह ने ट्वीटर के जरिए सिंधिया को जबाव देते हुए लिखा कि “जब शिकार प्रतिबंधित नहीं था, तब मैं और श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी शेर का शिकार किया करते थे। इंदिरा जी के वाइल्डलाइफ़ कंज़र्वेशन एक्ट लाने के बाद से मैं अब सिर्फ शेर को कैमरे में उतारता हूँ।”
0 Response to "दिग्विजय का ज्योतिरादित्य को जबाव…शिकारी भी जिंदा है….सिंधिया ने कहा था टाइगर अभी जिंदा है…."
Post a Comment