-->
थानों के निरीक्षण में नवागत एसपी बोले-नशे से दूर रहें, मदिरा सेवन की शिकायत ना मिले

थानों के निरीक्षण में नवागत एसपी बोले-नशे से दूर रहें, मदिरा सेवन की शिकायत ना मिले


पुलिस अधीक्षक ने किया भालूमाड़ा थाने का निरीक्षण, अनुशासन और साफ-सफाई के दिए निर्देश

अनूपपुर। जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी 26 जून को कोतमा पुलिस अनुविभागीय थाना क्षेत्रों का भ्रमण किया और सम्बंधित थाना प्रभारियों से मुलाकात कर क्षेत्र सम्बंधित जानकारियां ली। निरीक्षण में कोतमा, भालूमाड़ा, बिजुरी, रामनगर थाना क्षेत्र शामिल रहे। इसी भ्रमण में दोपहर बाद पुलिस अधीक्षक भालूमाड़ा थाना का भी निरीक्षण किया। जहां उन्होंने स्टाफ की जानकारी उनकी कार्यशैली थाने में विभिन्न दस्तावेजों का निरीक्षण किया। साथ ही थाने में मौजूद थाना प्रभारी पुलिस स्टाफ से बात करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने स्टाफ से अनुशासन का पालन करने और साफ -सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए अपने स्वास्थ्य के बारे में भी आगाह किया। वहीं स्टाफ को निर्देशित भी किया कि नशे से दूर रहें, मदिरा सेवन की शिकायत ना मिलने पाए। साथ ही क्षेत्र में आम लोगों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से किया जाए, खासकर महिलाओं एवं बच्चों के शिकायत आने पर तत्काल गंभीरतापूर्वक कार्रवाई की जाए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन एसडीओपी कोतमा एसएन प्रसाद प्रशिक्षु डीएसपी प्रिया सिंह सहित भालूमाड़ा थाना प्रभारी आरएन तिवारी एवं स्टाफ उपस्थित रहें।

0 Response to "थानों के निरीक्षण में नवागत एसपी बोले-नशे से दूर रहें, मदिरा सेवन की शिकायत ना मिले"

Post a Comment

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
THE VOICE OF MP WHATSAPP GROUP

JOB ALERTS

JOB ALERTS
JOIN TELEGRAM GROUP

Slider Post