
कोरोना का खौफ : भारत की सबसे बड़ी देहमंडी में पसरा सन्नाटा
Sunday, 15 March 2020
Comment
भारत के सबसे बड़े रेड लाइट इलाके में कोरोना संक्रमण की आशंका के कारण सन्नाटा पसरा हुआ है। कोलकाता (Kolkata) स्थित देहमंडी सोनागाछी की यौनकर्मी इस आपदा से परेशान हैं। उनके संगठन ने सोमवार से इलाके में जागरुकता अभियान शुरू करने की घोषणा की है।
West Bengal Corono Scare: Sonagachi Red Light Area Turned Empty
कोलकाता. विश्व भर में महामारी घोषित किए जा चुके कोरोना संक्रमण का असर भारत की सबसे बड़ी देहमंडी सोनागाछी पर भी पड़ा है। उत्तर कोलकाता में स्थित इस रेड लाइट इलाके में पिछले कई दिनों से सन्नाटा पसरा हुआ है। यौनकर्मी आगंतुकों की घटती संख्या से परेशान हैं। उनके संगठन ने समस्या से निपटने के लिए जल्द ही जागरूकता अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। शुक्रवार रात दुर्गाचरण स्ट्रीट, मस्जिद बाड़ी लेन, सेठबागान व आसपास की तंग गलियों में फैले रेड लाइट इलाके में यौनकर्मियों की संख्या नगण्य दिखी। वहीं चितरंजन एवेन्यू पर शाम ढलते ही जुटने वाली भीड़ भी नदारद रही।
नोटबंदी से भी बुरे हालात
आगंतुको की कमी का कारण पूछने पर बारासात निवासी यौनकर्मी ने बताया कि कुछ दिनों से हालत खराब है। आगंतुकों का आना बंद सा हो गया है। ऐसी हालत तो नोटबंदी के समय भी नहीं हुई। ऐसा क्यों हो रहा है यह पूछने पर उसने बताया कि कोई रोग फैल रहा है। जिसके कारण लोग इधर आना बंद कर चुके हैं। ऐसा ही चलता रहा तो फांके पड़ेंगे। घर का खर्च कैसे चलेगा। इलाके में 25 हजार से ज्यादा यौनकर्मी सक्रिय बताई जाती हैं। जिनमें से आधी मोबाइल यानी घुमंतु हैं। जिनका रेड लाइट इलाके में अपना ठिकाना नहीं है। वे पेशा निपटा कर अपने घर चली जाती हैं।
आगंतुको की कमी का कारण पूछने पर बारासात निवासी यौनकर्मी ने बताया कि कुछ दिनों से हालत खराब है। आगंतुकों का आना बंद सा हो गया है। ऐसी हालत तो नोटबंदी के समय भी नहीं हुई। ऐसा क्यों हो रहा है यह पूछने पर उसने बताया कि कोई रोग फैल रहा है। जिसके कारण लोग इधर आना बंद कर चुके हैं। ऐसा ही चलता रहा तो फांके पड़ेंगे। घर का खर्च कैसे चलेगा। इलाके में 25 हजार से ज्यादा यौनकर्मी सक्रिय बताई जाती हैं। जिनमें से आधी मोबाइल यानी घुमंतु हैं। जिनका रेड लाइट इलाके में अपना ठिकाना नहीं है। वे पेशा निपटा कर अपने घर चली जाती हैं।
90-95 फीसदी कमी
यौनकर्मियों के संगठन दुर्बार महिला समन्वय समिति की अध्यक्ष विशाखा लश्कर के मुताबिक आगंतुकों की कमी के कारण पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। रास्ते पर खड़ी रहने वाली यौनकर्मियों की संख्या 90 से 95 फीसदी कम हो गई है। पूछने पर कहा जा रहा है कि कोई रोग फैल रहा है। इसलिए लोग नहीं आ रहे।
यौनकर्मियों के संगठन दुर्बार महिला समन्वय समिति की अध्यक्ष विशाखा लश्कर के मुताबिक आगंतुकों की कमी के कारण पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। रास्ते पर खड़ी रहने वाली यौनकर्मियों की संख्या 90 से 95 फीसदी कम हो गई है। पूछने पर कहा जा रहा है कि कोई रोग फैल रहा है। इसलिए लोग नहीं आ रहे।
सोमवार से शुरू होगा प्रचार अभियान
हालांकि इलाके में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए राज्य सरकार ने प्रचार अभियान शुरू किया है। लेकिन यौनकर्मियों में जागरुकता का अभाव है।
दुर्बार की सचिव काजल दास ने बताया कि यौनकर्मियों की जांच के लिए क्लिीनिक है। जहां उनकी नियमित जांच कराई जाती है। संगठन सोमवार से इलाके में कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान शुूर करेगा।
हालांकि इलाके में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए राज्य सरकार ने प्रचार अभियान शुरू किया है। लेकिन यौनकर्मियों में जागरुकता का अभाव है।
दुर्बार की सचिव काजल दास ने बताया कि यौनकर्मियों की जांच के लिए क्लिीनिक है। जहां उनकी नियमित जांच कराई जाती है। संगठन सोमवार से इलाके में कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान शुूर करेगा।
एड्स जागरूकता को लेकर नजीर स्थापित कर चुका है सोनागाछी
इससे पहले संक्रामक रोग एड्स की जागरूकता को लेकर सोनागाछी रेड लाइट इलाका नजीर स्थापित कर चुका है। यौनकर्मियों के एड्स नियंत्रण के लिए किए गए उपायों की सराहना भी की गई है।
इससे पहले संक्रामक रोग एड्स की जागरूकता को लेकर सोनागाछी रेड लाइट इलाका नजीर स्थापित कर चुका है। यौनकर्मियों के एड्स नियंत्रण के लिए किए गए उपायों की सराहना भी की गई है।
0 Response to "कोरोना का खौफ : भारत की सबसे बड़ी देहमंडी में पसरा सन्नाटा"
Post a Comment