-->

CASH ON DELIVERY STORE ऑनलाइन शॉपिंग के लिए क्लिक करें

CASH ON DELIVERY STORE ऑनलाइन शॉपिंग के लिए क्लिक करें
FASHION OFFERS
सरकार की नजर 6 जिलों पर, बाहर न निकलने पाए संक्रमण

सरकार की नजर 6 जिलों पर, बाहर न निकलने पाए संक्रमण



इन जिलों से विशेष परिस्थितियों में ही निकल पाएंगे बाहर
भोपाल। मध्यप्रदेश मे अब तक 52 में से 6 जिलों में ही कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसमें भी चार महानगर है। ये राहत देेने वाली खबर है कि प्रदेश के छोटे जिलों और कस्बे कोरोना से अछूते हैं। ऐसे में सरकार ने अब कोरोना संक्रमण की जद में आए जिलों को ही पूरी तरह से आइसोलेट करने का मन बनाया है। इन जिलों से लोग दूसरे शहरो में बिना जांच के न जा पाए इसके लिए बार्डर पर पूरी जांच की जा रही है। वहीं सरकार ने अब इन जिलों में आवागमन के लिए लोगों को सिर्फ 3 कैटेगरी में पास बनाने का निर्णय लिया है। जिसमें मेडिकल इमरजेंसी सेवा, मृत्यु होने पर और अत्यावश्यक सेवा व व्यवस्था को शामिल किया गया है।
सरकार ने इन जिलों की सीमा से सटे जिलों के कलेक्टरों से भी इस बात पर निगाह रखने को कहा है कि बिना लोग यहां से बिना जांच के परिवहन न करें और संक्रमण पड़ौसी जिलों में न फैल पाए।
--
इन जिलों में हैं मरीज-
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, शिवपुरी, उज्जैन

0 Response to "सरकार की नजर 6 जिलों पर, बाहर न निकलने पाए संक्रमण"

Post a Comment

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
THE VOICE OF MP WHATSAPP GROUP

JOB ALERTS

JOB ALERTS
JOIN TELEGRAM GROUP

Slider Post