-->

CASH ON DELIVERY STORE ऑनलाइन शॉपिंग के लिए क्लिक करें

CASH ON DELIVERY STORE ऑनलाइन शॉपिंग के लिए क्लिक करें
FASHION OFFERS
सियासी संकट के बीच कमलनाथ ने बनाए 6 कैबिनेट और 9 राज्य मंत्री

सियासी संकट के बीच कमलनाथ ने बनाए 6 कैबिनेट और 9 राज्य मंत्री

घर बैठे पैसा कमाए अपना खुद का ऑनलाइन स्टोर चला कर

भोपाल। सियासी संकट के बीच कमलनाथ सरकार नियुक्तियां करने से पीछे नहीं हट रही है. दोपहर तक कई कांग्रेसियों को महत्वपूर्ण पद पर बैठा दिया गया था. अब प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों को कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्री का दर्जा देने का आदेश पारित कर दिया है।
प्रदेश सरकार ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों को मंत्री का दर्जा दिया है. इनमें 6 को कैबिनेट मंत्री और 9 लोगों को राज्य मंत्री बनाने का आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है।
राज्य सरकार ने इन्हें दिया कैबिनेट मंत्री दर्जा
-राज्य महिला आयोग अध्यक्ष शोभा ओझा
-राज्य अजजा आयोग अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी
-राज्य अजा आयोग अध्यक्ष आनंद अहिरवार
-राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष जेपी धनोपिया
-मध्य प्रदेश युवा आयोग अभय तिवारी

जबकि कमलनाथ सरकार ने 9 लोगों लो राज्यमंत्री का दर्जा दिया है.
-राज्य महिला आयोग सदस्य नीना सिंह
-राज्य महिला आयोग सदस्य जमुना मरावी
-राज्य महिला आयोग सदस्य डॉ.शशि राजपूत
-राज्य महिला आयोग सदस्य संगीता शर्मा
-राज्य महिला आयोग सदस्य शर्मिला एस मोयदे
-राज्य अनुसूचित जाति आयोग सदस्य प्रदीप अहिरवार
-राज्य अनुसूचित जाति आयोग सदस्य गुरुचरण खरे
-राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग सदस्य गुलाब उइके
-राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग सदस्य श्रीमती हीरामन उईके
इसके पहले कमल नाथ सरकार ने महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर शोभा ओझा (Shobha Oza) को बैठा दिया. शोभा ओझा को कमल नाथ के मध्य प्रदेश की राजनीति में कूदते ही कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्ष बनाया गया था।
इससे पहले वे महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. इसी के साथ कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा (Sangita Sharma) को महिला आयोग में सदस्य बनाया गया है. पिछड़ा वर्ग आयोग में प्रवक्ता जेपी धनोपिया (JP Dhanopia) को अध्यक्ष बनाया गया है. कांग्रेस आईटी सेल के अध्यक्ष अभय तिवारी को युवा आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य के तौर पर आदिवासी युवा नेता रामू टेकाम (Ramu Tekam) की नियुक्ति का आदेश सरकार ने दिया था

0 Response to "सियासी संकट के बीच कमलनाथ ने बनाए 6 कैबिनेट और 9 राज्य मंत्री"

Post a Comment

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
THE VOICE OF MP WHATSAPP GROUP

JOB ALERTS

JOB ALERTS
JOIN TELEGRAM GROUP

Slider Post