CISF ने छह लोगों को नारेबाजी के आरोप में हिरासत में लिया
आरोपियों को मेट्रो सुरक्षा अधिकारियों को सौंपा
दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर CISF ने छह लोगों को हिरासत में लिया है। यह लोग 'देश के गद्दारों को...गोली मारो' के नारे लगा रहे थे। नारेबाजी के आरोप में इन्हें हिरासत में ले लिया। सीआईएसएफ दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था संभालती है। सुरक्षा एजेंसी सीआईएसएफ ने के अनुसार- शनिवार को सुबह 6 युवक राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर नारेबाजी करते हुए दिखाई दिए।
पकड़कर मेट्रो सुरक्षा अधिकारियों को सौंपा
मौके पर मौजूद CISF जवानों ने तुरंत उन्हें पकड़ लिया और दिल्ली मेट्रो के सुरक्षा अधिकारियों को सौंप दिया। सुरक्षा एजेंसी के अनुसार- इस घटना का मेट्रो परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा।
पूछताछ कर रही है पुलिस
डीसीपी मेट्रो के अनुसार- 12.30 बजे 6 लड़के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर 'देश के गद्दारों को...गोली मारो...' के नारे लगा रहे थे। इन लड़कों को हिरासत में लेकर राजीव चौक मेट्रो पुलिस स्टेशन पर लाया गया। डीसीपी के अनुसार-न पुलिस स्टेशन में हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ की जा रही है।
India-China Face Off: Ladakh सीमा पर दोनों देश बढ़ा रहे सैन्य पावर चीनी मिसाइलों को जवाब देने के लिए भारत तैयार दोनों देशों के पास एक से बढ़कर एक मिसाइलें, लेकिन चीन अभी आगे नई दिल्ली। भारत-चीन ( India-China Face Off ) के बीच विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। लद्दाख ( Ladakh ) के गलवान घाटी ( Galwan Valley ) में हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच माहौल काफी गर्म है। वहीं, वास्तविक नियंत्रण रेखा ( LAC ) पर दोनों देशों ने सैन्य शक्ति बढ़ानी शुरू कर दी है। आलम ये है कि LAC पर चीन एयरफोर्स ( Air Force ) भी काफी करीब है। वहीं, बॉर्डर से सटे इलाकों मेॆं चीनी सैनिकों की सख्या भी काफी बढ़ गई है। चीन को माकूल जवाब देने के लिए भारत तैयार रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने बॉर्डर ( India-China Border ) इलाके में कई बेस भी तैयार किए हैं, जहां से उसके लड़ाई विमान लगातार उड़ान भर रहे हैं। वहीं, चीन की इस एक्टिविटी को देखते हुए भारत ने भी अपने एयर डिफेंस सिस्टम को अलर्ट कर दिया है। LAC पर भारत ने भी सैन्य शक्ति बढ़ा दी है और अगर चीन की ओर से कोई हरकत किया जाता है तो भारत भी माकूल जवाब देने के लिए तैयार है।
मकर संक्रांति मकर संक्रांति का भारतीय धार्मिक परम्परा में विशेष महत्व है, क्योंकि इस दिन सूर्य धनु राशि को छोड़ कर मकर राशि में प्रवेश कर उत्तरायण में आता है। शास्त्रों के अनुसार यह सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है और इसीलिए इस दिन जप, तप, दान, स्नान का विशेष महत्व है। मकर संक्रांति परंपरागत रूप से 14 जनवरी या 15 जनवरी को मनाई जाती आ रही है। मकर संक्रांति में ‘मकर’ शब्द मकर राशि को इंगित करता है जबकि ‘संक्रांति’ का अर्थ संक्रमण अर्थात प्रवेश करना है। मकर संक्रांति के दिन सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है। एक राशि को छोड़कर दूसरे में प्रवेश करने की इस विस्थापन क्रिया को संक्रांति कहते हैं। शास्त्रों के नियम के अनुसार रात में संक्रांति होने पर अगले दिन भी संक्रांति मनाई जाती है। मकर संक्रांति के दिन सूर्य दक्षिणायन से अपनी दिशा बदलकर उत्तरायण हो जाता है अर्थात सूर्य उत्तर दिशा की ओर बढ़ने लगता है, जिससे दिन की लंबाई बढ़नी और रात की लंबाई छोटी होनी शुरू हो जाती है। भारत में इस दिन से बसंत ऋतु की शुरुआत मानी जाती है। अत: मकर संक्रांति को उत्तरायण के नाम से भी जाना जाता है। तम
ग्वालियर - बड़ी ख़बर। महाराजपुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता शातिर चोर पकडे 10 लाख का माल बरामद। महाराजपुरा पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा चोरों का ग्रुप महाराजपुरा थाना प्रभारी मिर्ज़ा आसिफ बेग और उनकी टीम के द्वारा कार्यवाही की गई। महराजपुरा टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई। 10 लाख का माल भी बरामद किया गया। महाराजपुर टीआई मिर्जा बेग ने बताया चोरों से 6 एलसीडी 8 लैपटॉप दो होम थिएटर 6 मोबाइल फोन एक स्कूटी टेबल फैन सिलेंडर बरामद हुआ है उनसे करीब 4 चोरियों का खुलासा हुआ है करीब 10 चोरियां कि गिरोह ने हामी भरी है
Comments
Post a comment