-->
AIIMS से घर लाया गया अरुण जेटली का पार्थिव शरीर, राष्ट्रपति कोविंद समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी

AIIMS से घर लाया गया अरुण जेटली का पार्थिव शरीर, राष्ट्रपति कोविंद समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी



Copy Patrika

दिल्ली के एम्स में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का निधन


सांस लेने में तकलीफ के बाद 9 अगस्त से एम्स में भर्ती थे जेटली


शनिवार को अंतिम सांस, निगम बोध घाट पर होगा अंतिम संस्कार


नई दिल्ली। देश के पूर्व वित्तमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली के एम्स में आज दोपहर अंतिम सांस ली। जेटली 66 वर्ष के थे। वहीं, जेटली का पार्थिव शरीर एम्स से उनके कैलाश कॉलोनी स्थित आवास पर लाया गया है।

कल यानी रविवार को सुबह 10 बजे तक उनके पार्थिव शरीर को घर पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसके बाद उनका पार्थिव शरीर भाजपा मुख्यालय लाया जाएगा।

ANI

@ANI

Delhi: Mortal remains of former Union Finance Minister Arun Jaitley brought to his residence from All India Institute of Medical Sciences, where he passed away, earlier today.

405

3:48 pm - 24 अग॰ 2019

Twitter Ads की जानकारी और गोपनीयता


46 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

आपको बता दें कि अरुण जेटली को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद जेटली को नौ अगस्त को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था।

यहां उनकी हालत लगातार बिगड़ती रही और उन्हें बाद में लाइव सपोर्ट सिस्टम पर रखना पड़ा। जेटली का गुरुवार को डायलिसिस हुआ था।

तीन पीढ़ियों से वकालतकर रही अरुण जेटली की फैमिली, ऐसा है परिवार

 

ANI

@ANI

Delhi: Mortal remains of former Union Finance Minister Arun Jaitley being taken to his residence from All India Institutes of Medical Sciences, where he passed away, earlier today.

295

3:14 pm - 24 अग॰ 2019

Twitter Ads की जानकारी और गोपनीयता


55 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने घर पहुंचकर जेटली को श्रद्धांजलि दी

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी

कांग्रेस की अतंरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने घर पहुंचकर जेटली को श्रद्धांजलि दी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी जेटली को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पहुंचे

भाजपा के लौहपुरुष लाल कृष्ण आडवाणी ने श्रद्धांजलि दी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी श्रद्धांजलि दी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की

अरुण जेटली के बेटे ने PM मोदी से की विदेश दौरा रद्द न करने की अपील- काम पूरा कर ही लौटें

ANI

@ANI

Delhi: Former PM Dr Manmohan Singh, Congress interim president Sonia Gandhi and Congress leader Rahul Gandhi, pay tribute to former Union Finance Minister Arun Jaitley who passed away earlier today.

551

7:30 pm - 24 अग॰ 2019

Twitter Ads की जानकारी और गोपनीयता


87 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

वहीं, भाजपा व कांग्रेस समेत अन्य दलों के तमाम नेत अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे।


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जेटली के घर पहुंच कर उनके श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार वालों से बातचीत की।


वहीं, भाजपा के इस दिग्गज नेता के निधन पर पार्टी और विपक्षी नेताओं ने दुख प्रकट किया है।


शाह ने ट्वीट कर कहा 'मैंने पार्टी के एक वरिष्ठ नेता को ही नहीं, बल्कि परिवार के एक महत्वपूर्ण सदस्य को भी खो दिया है, जो हमेशा मेरे लिए मार्गदर्शक रहेगा'।


ANI

@ANI

Delhi: Union Home Minister Amit Shah pays tribute to former Union Finance Minister Arun Jaitley, who passed away at All India Institute of Medical Sciences, earlier today.

412

4:12 pm - 24 अग॰ 2019

Twitter Ads की जानकारी और गोपनीयता


56 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अरुण जेटली के निधन से बेहद दुखी हैं। शाह ने कहा कि जब वह जिंदगी में परेशानी का सामना कर रहे थे तो जेटली ने उन्हें मदद की थी। मेरी संवेदनाए उनके परिवार के साथ है । ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार और बीजेपी कार्यकर्ताओं को दुख की इस घड़ी से निपटने को साहस दे।


ANI

@ANI

Union Home Minister Amit Shah in Delhi: Whenever I faced trouble in my life, Arun Jaitley ji stood by me. Today he is not with us anymore, I pray to the almighty to give peace to the departed soul and give strength to his family and BJP workers, to cope with this loss. https://twitter.com/ANI/status/1165262162471743489 …

ANI

@ANI

Union Home Minister Amit Shah: Arun Jaitley's demise is an unbearable loss to the workers of BJP. As a student leader, he was jailed for 19 months during the emergency. As a Member of Parliament, he always raised the voice of the people and acted as a crusader against corruption.

1,040

7:39 pm - 24 अग॰ 2019

Twitter Ads की जानकारी और गोपनीयता


177 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री व लोकजन शक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान और चिराग पासवान ने उनके घर पहुंच जेटली को श्रद्धांजलि दी।

लंबी बीमारी के बाद अरुण जेटली का निधन, कल होगा अंतिम संस्कार

 

ANI

@ANI

Delhi: BJP Working President JP Nadda lays a wreath on mortal remains of former Finance Minister #ArunJaitley, on behalf of BJP President Amit Shah.

448

3:25 pm - 24 अग॰ 2019

Twitter Ads की जानकारी और गोपनीयता


69 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिवंगत पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को उनके घर जाकर श्रद्धांजलि दी।

अरुण जेटली के निधन पर PM मोदी ने जताया दुख, परिजनों से की फोन पर बात

 

ANI

@ANI

Delhi: President Ram Nath Kovind pays tribute to former Union Finance Minister Arun Jaitley, who passed away at All India Institute of Medical Sciences, earlier today.

586

4:53 pm - 24 अग॰ 2019

Twitter Ads की जानकारी और गोपनीयता


72 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

इसके साथ ही अरुण जेटली के निधन से दुखी भारतीय क्रिकेट टीम ने मैदान पर काली पट्टी बांधकर उतरने का फैसला किया है।

ANI

@ANI

Indian cricket team to wear black arm bands in its match against West Indies today to condole the demise of Former Finance Minister #ArunJaitley, who was also the president of the Delhi District Cricket Association (DDCA) & former vice-president of BCCI. (File pic)

3,920

4:13 pm - 24 अग॰ 2019

Twitter Ads की जानकारी और गोपनीयता


611 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले मंत्रिमंडल में भाजपा के दिग्गज नेता ने वित्तमंत्री का कार्यभार 2014 से 2018 तक संभाला।

इससे पहले वह राज्यसभा में 2009 से 2014 तक नेता प्रतिपक्ष भी रहे।

0 Response to "AIIMS से घर लाया गया अरुण जेटली का पार्थिव शरीर, राष्ट्रपति कोविंद समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी"

Post a Comment

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
THE VOICE OF MP WHATSAPP GROUP

JOB ALERTS

JOB ALERTS
JOIN TELEGRAM GROUP

Slider Post