-->

CASH ON DELIVERY STORE ऑनलाइन शॉपिंग के लिए क्लिक करें

CASH ON DELIVERY STORE ऑनलाइन शॉपिंग के लिए क्लिक करें
FASHION OFFERS
7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 11 अप्रैल को पहला चुनाव, 23 मई को आएंगे नतीजे : चुनाव आयोग

7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 11 अप्रैल को पहला चुनाव, 23 मई को आएंगे नतीजे : चुनाव आयोग


Copy patrika
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

7 चरणों में होंगे चुनाव

चार राज्यों में विधानसभा चुनाव भी साथ ही होंगे

नई दिल्ली: आम चुनाव 2019 की रणभेरी बज गई। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। सात चरणों में लोकसभा के चुनाव होंगे। 23 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे। विज्ञान भवन में हुई चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील आरोड़ा ने चुनावी तारीखों के बारे में मीडिया को जानकारी दी। वहीं जम्मू-कश्मीर को छोड़कर चार राज्यों में भी विधानसभा चुनाव होंगे।चुनावा आयोग ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कहा कि राज्य सरकार और गृह मंत्रालय से इस मुद्दे पर चर्चा की गई है। फिलहाल जम्मू-कश्मीर में चुनाव नहीं होंगे
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताई ये खास बातें
7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव
11 अप्रैल को पहला चुनाव
18 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान
23 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान
29 अप्रैल को चौथे चरण का मतदान
6 मई को पांचवें चरण की वोटिंग
12 मई को छठे चरण के लिए डाले जाएंगे वोट
19 मई को सांतवे चरण के लिए होगी वोटिंग
11 अप्रैल से 19 मई तक वोटिंग होगी
23 मई को वोटों की गिनती
आज से आचार संहिता लागू
4 राज्यों के विधानसभा चुनाव भी साथ होंगे
आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्कम और ओडिशा में विधानसभा चुनाव है।

EVM पर उम्मीदवारों की फोटो होगी
EVM मूवमेंट की GPS ट्रैकिंग होगी
चुनाव देश का महात्योहार है
वोटर जागरूकता के लिए अभियान चलाया जाएगा
बोर्ड परीक्षा का ध्यान रखा
VVPT मशीन का इस्तेमाल होगा
पिछली बार 9 लाख पोलिंग स्टेशन थे
लोकसभा चुनाव में पहली बार VVPT मशीन का इस्तेमाल
11 विकल्प पहचान पत्र के लिए हैं
1950 से वोटर लिस्ट की जानकारी ले सकते हैं
करीब 90 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे
नौकरीपेश 1.60 करोड़ लोग
रात 10 से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर नहीं बजेंगे
सोशल मीडिया के लिए गाइडलाइन बनेगी

ANI
@ANI
#LokSabhaElection2019: 1st phase polling to be held on 11th April, 2nd phase on 18th April, 3rd phase on 23rd April, 4th phase polling to be held on 29th April, 5th phase polling on 6th May, 6th phase polling on 12th May, 7th phase 12th May. Counting of all phases on 23rd May.

सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव
आम चुनाव की तारीखचरणसीटेंराज्य11 अप्रैल 2019पहला9120
18 अप्रैलदूसरा971323 अप्रैलतीसरा
115
1429 अप्रैलचौथा7196 मईपांचवां51712 मईछठा59719 मईसातवां598
राज्यों में इस दिन डाले जाएंगे वोट
राज्यतारीखसीटों की संख्यामहाराष्ट्र11,18, 23 और 29 अप्रैल48पश्चिम बंगाल11,18, 23, 29 अप्रैल और 6, 12 , 19 मई42उत्तर प्रदेश11,18, 23, 29 अप्रैल और 6, 12 , 19 मई80बिहार11,18, 23, 29 अप्रैल और 6, 12 , 19 मई40मध्य प्रदेश29 अप्रैल और 6, 12, 19 मई29छत्तीसगढ़11, 18 और 23 अप्रैल11दिल्ली12 मई7पंजाब19 मई13हरियाणा12 मई10गुजरात23 अप्रैल26ओडिशा11, 18, 23 और 29 अप्रैल21राजस्थान29 अप्रैल और 6 मई25

ANI
@ANI
#WATCH live from Delhi: Election Commission of India addresses a press conference. https://www.pscp.tv/w/b1Ts8zFwempNQm9XYmtWRWR8MVlxeG9yeUFwdkFKdi0WS8z2-zxv_7o1pSlo4VgJXT5xngiQFM-21bRPQVu1 …

ANI @ANI_news
#WATCH live from Delhi: Election Commission of India addresses a press conference.
pscp.tv

272 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
22 राज्यों में एक चरण में चुनाव
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने चुनाव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 22 राज्यों में एक चरण में चुनाव होंगे। गोवा, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडुु और हरियाणा में एक चरण में मतदान होगा। वहीं यूपी, बिहार और बंगाल में सातों चरणों में चुनाव होंगे।
आज से आचार संहिता लागू
चुनाव आयोग ने मतदाताओं के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि 1950 पर फोन कर और SMS के जरिए वोटर अपना नाम वोटिंग लिस्ट में चेक कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ईवीएम पर उम्मीदवारों की फोटो भी होगी। कुल 10 लाख बूथों पर वोट डाले जाएंगे। देशभर में आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई । लाउड स्पीकर के इस्तेमाल के लिए टाइमटेबल जारी किया गया है। साथ ही सोशल मीडिया के लिए गाइडलाइन भी बनाई गई है।

6 जून को खत्म हो रहा है कार्यकाल
बता दें कि मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 6 जून को समाप्त हो रहा है। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए 5 मार्च को तारीखों का ऐलान कर दिया गया था। लोकसभा चुनाव नौ चरणों में 7 अप्रैल से 12 मई तक हुआ था और मतगणना 16 मई को हुई थी।

0 Response to "7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 11 अप्रैल को पहला चुनाव, 23 मई को आएंगे नतीजे : चुनाव आयोग"

Post a Comment

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
THE VOICE OF MP WHATSAPP GROUP

JOB ALERTS

JOB ALERTS
JOIN TELEGRAM GROUP

Slider Post