
ट्रक ने छात्र को कुचला, मौत
Sunday, 30 December 2018
Comment
मुरैना - 29 दिसम्बर सिकरौदा नहर के पास पेपर देकर लौट रहे छात्र को बस वाले उल्टी सिदेवपर उतार दिया। जब हाईवे क्रॉस कर रहा था तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया । ट्रक उसके ऊपर से गुजर गया। उसको इलाज़ के लिए जिला अस्पताल ले गए। वहां से ग्वालियर रैफर कर दिया। रास्ते मे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मनीष 20 पुत्र रुस्तम सिंह गुर्जर निवासी संबल का पूरा सिकरौदा के पास स्तिथ डीआरडी स्कूल में कक्षा 3 का छात्र था। वह शनिवार की सुबह पेपर देने गया था। घर वापसी पर साढ़े 11 बजे बस संचालक ने हेमंत ढाबे के पास हाईवे पर उल्टी साइड में उतार दिया। मुरैना से ग्वालियर ले जाते समय रास्ते मे रायरू के पास उसकी मौत हो गई।
0 Response to "ट्रक ने छात्र को कुचला, मौत"
Post a Comment