नेकी की दीवार लगाई...
ग्वालियर - आज ..नेकी की दीवार .. माधव डिस्पेन्सरी . जे.ए. हास्पीटल केम्पस ग्वालियर मे राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मुस्लिम कल्याण संगठन के द्वारा लगाई गई । जिसमे संगठन के साथीयो ने गर्म कपडे एवं जीन्स की पेन्ट कुर्ता पजामा आदि टाँगे ।
नेकी की दीवार इस मकसद से बनाई गई है कि आपके पास जो सामान जरूरत से ज्यादा है और आपके काम नही आ रहा है उसको नेकी की दीवार पर टाँग दो.. जिस भाई को जरूरत है वो वहाँ से ले जाये । इस नेक काम मे सभी भाई सहयोग करे ।
नेकी की दीवार .राष्ट्रीय अध्यक्ष जकी उर रहमान खाँन.. मोहम्मद अयूव खाँन एडवोकेट ..मजहर कुर्रेशी एडवोकेट. डा. राशिद अली हैदरी ..मोहम्मद इदरीस खाँन ..डा. युनुस खाँन.. अमजद अली शाह. असरफ चौधरी . सलीम भारत खाँन .. इमरान उर्फ कल्लू ..हबीब खाँन ..अव्दुल समीर ..रहीम खाँन ..वासिद खाँन .. इमरान खाँन .. अनीस भाई . अव्दुल नईम..कासिम खाँन ..कासिम अली ..आसिम खाँन नेताजी .. वसीम खाँन न्याजी नेता जी .जाकिर खाँन .तसलीम खाँन .. एवं संगठन के सभी साथीयो के सहयोग से बनाई गई ।
हाजी अजीज खाँन
राष्ट्रीय प्रवक्ता
नेक काम किया है
ReplyDelete